ADVERTISEMENTREMOVE AD

2011 वर्ल्ड कप पर रवि शास्त्री ने किया ट्वीट, युवराज ने किया ट्रोल

भारत ने 2 अप्रैल 2011 को दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

9 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से ही हर साल 2 अप्रैल का दिन भारतीय क्रिकेटरों से लेकर फैंस के लिएं बेहद खास रहता है. ऐसे में सोशल मीडिया में हर कोई इस दिन को याद कर अपनी खुशी जाहिर करता है. कुछ ऐसा ही किया भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री ने, लेकिन इस पर पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उनकी खिंचाई कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार 2 अप्रैल को भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने के 9 साल पूरे होने के मौके पर जहां भारतीय क्रिकटरों ने उस दिन को याद किया तो वहीं पहली बार 1983 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे रवि शास्त्री ने भी 2 अप्रैल की खुशी सोशल मीडिया पर बांटी.

शास्त्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर धोनी के ऐतिहासिक आखिरी छक्के का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “बहुत बहुत बधाई दोस्तों. ये कुछ ऐसा है, जिसे आप जिंदगी भर संजोकर रखोगे. बिल्कुल वैसे ही जैसे 1983 के ग्रुप के हम लोगों ने संजोया हुआ है.”

शास्त्री ने इस ट्वीट के साथ सिर्फ विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को टैग किया था. ये दोनों ही इस टीम का हिस्सा जरूर थे, लेकिन युवराज और धोनी को टैग नहीं किया, जो उस वीडियो में थे.

शास्त्री का ये ट्वीट देख कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. युवराज भी पीछे नहीं रहे और भारतीय कोच की खिंचाई कर दी.

युवराज ने शास्त्री के ट्वीट पर जवाब दिया और लिखा- “धन्यवाद सीनियर! आप मुझे और माही को भी टैग कर सकते हो. हम भी इसका हिस्सा थे.”

28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनी भारत की इस जीत के सबसे बड़े हीरो युवराज सिंह थे, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. वहीं कप्तान रहे धोनी ने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 91 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को वर्ल्ड कप जिताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×