ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के ऐसे क्रिकेटर जो दूसरे मुल्कों की टीम में खेल चुके हैं 

इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर भी हुए, जिन्होंने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हमारे देश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है. क्रिकेट टीम में सलेक्शन के लिए प्लेयर्स को काफी मेहनत करना पड़ता है. काफी पसीना बहाने के बाद किसी टीम में सलेक्शन होता है. वहीं इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर भी हुए, जिन्होंने दो देशों की ओर से क्रिकेट खेला.

हम आपको ऐसे ही क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंडिया के अलावा और भी एक देश के लिए क्रिकेट खेला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. इफ्तिखार अली खान पटौदी

इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर भी हुए, जिन्होंने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला.
(फोटो कोलॉजः क्विंट हिंदी)

इफ्तिखार अली खान पटौदी एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें इंग्लैड और भारत की तरफ से क्रिकेट खेलने का मौका मिला. ये 1932 से 1934 के बीच इंग्लैड टीम की ओर से खेले. इसके बाद इन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेला. 1946 में इंग्लैड दौरे पर इन्होंने टीम इंडिया की ओर से कप्तानी भी की. ये पटौदी रियासत के 8वें नवाब थे.

इफ्तिखार अली खान ने 127 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले थे. इनके बेटे नवाब मंसूर अली खान पटौदी भी क्रिकेटर हुए और बाद में टीम इंडिया के कैप्टन भी बने. एक्टर सैफ अली खान भी इसी पटौदी परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

2. गुल मोहम्मद

इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर भी हुए, जिन्होंने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला.
(फोटो कोलॉजः क्विंट हिंदी)

गुल मोहम्मद ने 1946 में इंडियन टीम की ओर से अपने करियर की शुरुआत की. इन्होंने इंडिया के लिए 1946 से 52 के बीच 8 टेस्ट मैच खेला. 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हो गया. 1955 में इन्हें पाकिस्तान की नागरिकता मिल गई.

इसके बाद इनका सलेक्शन पाक टीम में हो गया. और ये पाक टीम के लिए खेलने लगे.

3. अब्दुल हफीज करदार

इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर भी हुए, जिन्होंने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला.
(फोटो कोलॉजः क्विंट हिंदी)

अब्दुल हफीज करदार भारत-पाक बंटवारे से पहले टीम इंडिया की तरफ से खेलते थे. वह 1946 में इंग्लैंड दौरे पर इंडियन क्रिकेट टीम के सदस्य थे.

भारत-पाक बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान की तरफ चले गए. और पाक क्रिकेट टीम के पहले कप्तान बने. इन्होंने 23 टेस्ट मैचों में पाक टीम की अगुवाई की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. आमिर इलाही

इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर भी हुए, जिन्होंने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला.
(फोटो कोलॉजः क्विंट हिंदी)

आमिर इलाही ने टीम इंडिया की ओर से 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. इन्होंने इंडिया के सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में इन्होंने 17 रन बनाये थे.

भारत-पाक बंटवारे के बाद इन्हें पाकिस्तान की नागरिकता मिल गई. फिर ये पाक टीम की ओर खेलने लगे. इन्होंने पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट मैच खेला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. स्वप्निल पाटिल

इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर भी हुए, जिन्होंने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला.
(फोटो कोलॉजः क्विंट हिंदी)

स्वप्निल मुंबई के रहने वाले हैं. उन्होंने मुंबई टीम की ओर से अंडर-19 और अंडर-22 में खेला है. इसके बाद इनका सलेक्शन यूएई की टीम में हो गया.

इन्होंने यूएई की ओर से साल 2014 में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×