ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोनाल्डो ने सामने से हटा दी कोका-कोला, कंपनी को 29000 Cr का नुकसान

खिलाड़ियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने पर कोका-कोला, कोका-कोला जीरो शुगर के साथ-साथ पानी की पेशकश की जाती है: कंपनी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)के मात्र कुछ शब्दों के कारण ही सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) को अरबों अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो गया. ये नुकसान करीब 4 बिलियन डॉलर का बताया जा रहा है. Euro 2020 में हंगरी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले रोनाल्डो प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने आए थे.

इस दौरान उनके सामने टेबल पर कोका कोला की दो बोतलें रखी गई थी. रोनाल्डो ने अपनी सीट पर बैठते ही कोका कोला की दोनों बोतलों को अपनी सीट से साइड कर दिया. रोनाल्डो के इस कदम से कंपनी को अरबों अमेरिकी डॉलर का चूना लग गया है. ऐसा अनुमान है कि रोनाल्डो के इस शब्द से कोका कोला कंपनी को चार अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 29 हजार करोड़) का नुकसान हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Coca-Cola ने क्या कहा?

रोनाल्डो जब अपनी सीट पर बैठे तो उन्होंने कहा, " कोल्ड ड्रिंक नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए." इस पूरे मामले में अब कोका-कोला का बयान भी आया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा है:

हर किसी को अपने ड्रिंक को प्राथमिकता देने का अधिकार है. खिलाड़ियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने पर कोका-कोला और कोका-कोला जीरो शुगर के साथ-साथ पानी की पेशकश की जाती है. लोगों के अलग-अलग स्वाद और जरूरतें हैं.

Coca-Cola को अरबों का नुकसान

स्पेनिश अखबार मार्का ने खबर दी है कि रोनाल्डो के इस हरकत के कारण कोका कोला कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान हो गया है.रिपोर्ट में कहा गया है, " जब यूरोप में स्टॉक मार्केट खुला तो उस वक्त कोका-कोला के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी, लेकिन कुछ ही देर यह लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गया. इससे कोका-कोला के बाजार मूल्यांकन में चार बिलियन डॉलर यानी के करीब 293 अरब करोड़ रुपये की कमी आ गई."

'बेटा पीता है मुझे पसंद नहीं'

रोनाल्डो पहले यह कह चुके हैं कि उनका बेटा कोका कोला और फेंटा पीते हैं और उन्हें पता है कि मैं ये सब पसंद नहीं करता. रोनाल्डो ने मंगलवार को हंगरी के खिलाफ खेले गए यूरो 2020 के पुर्तगाल के पहले मुकाबले में मैदान पर कदम रखते हुए ही एक नया इतिहास रच दिया. 36 साल के रोनाल्डो यूरोपियन चैंपियनशिप के पांच वर्जन में खेलने वाले पहले फुटबालर बन गए हैं.

अपने इस ऐतिहासिक मैच में रोनाल्डो द्वारा किए गए शानदार दो गोलों की मदद से पुर्तगाल ने हंगरी को 3-0 से हरा दिया. इस गोल के साथ ही रोनाल्डो इस टूनार्में के इतिहास में आल टाइम टॉप स्कोरर बन गए हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने के फ्रांस के माइकल प्लाटिनी के 11 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

जुवेंतस के स्ट्राइकर रोनाल्डो अब आल टाइम सबसे ज्यादा गोल करने के ईरान के पूर्व फॉरवर्ड अली डेइ के 109 गोलों से मात्र तीन गोल दूर हैं.

(इनपुट: IANS से भी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×