ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को नहीं करना होगा रेप के आरोपों का सामना

महिला ने आरोप लगाया था कि पैसे देकर मुंह बंद करना चाहते थे रोनाल्डो के लोग

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया के बेस्ट और सबसे अमीर फुटबॉलरों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अब रेप केस में आरोपों का सामना नहीं करना होगा. रोनाल्‍डो के खिलाफ पर्याप्‍त सबूत न मिलने की वजह से रेप का मामला खत्‍म हो गया है.

साल 2018 में 34 साल की कैथरीन मेयोर्गा नाम की एक महिला ने आरोप लगाया था कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लास वेगास के होटल में उसके साथ रेप किया था. महिला का आरोप था कि साल 2009 में लास वेगास के पाल्मस कैसीनो रेसोर्ट के एक पेंटहाउस में रोनाल्डो ने उनके साथ दुष्कर्म किया था. लेकिन आरोप लगाने वाली महिला इस मामले में रोनाल्डो का नाम अब नहीं देना चाहती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां तक कि पुलिस की पूछताछ में भी महिला ने रोनाल्डो का नाम नहीं लिया. आरोप लगाने वाली महिला ने दुष्कर्म और हमले के बारे में जो पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसके मूल दस्तावेज में रोनाल्डो का नाम नहीं था.

लास वेगास के अभियोजकों ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कोई भी दावा सिर्फ शक के आधार पर साबित नहीं हो सकता, इसलिए इस मामले में कोई सजा नहीं दी जा सकती.

महिला का आरोप- पैसे देकर मुंह बंद करना चाहते थे रोनाल्डो के लोग

बता दें कि इससे पहले पुलिस में जो मामला दर्ज हुआ था उसके मुताबिक, “साल 2009 में रोनाल्डो लास वेगास में अपनी छुट्टियां बिता रहे थे और एक कसीनो के नाइटक्लब में उनसे महिला की मुलाकात हुई थी. रोनाल्डो ने मायोर्गा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. फिर बाद में अपनी हरकत के लिए रोनाल्डो ने माफी भी मांगी थी.”

लेकिन दस साल तक चुप रहने के बाद मायोर्गा ने मामले का खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि रोनाल्डो के लोगों ने उन्हें 375,000 डॉलर देकर चुप रहने को कहा था.

इसी साल मई के महीने में लास वेगास पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपों की दोबारा जांच शुरू की थी. जिस पर रोनाल्डो ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था.

बता दें कि रोनाल्‍डो अभी इटली के फुटबॉल क्‍लब युवेंटस के लिए खेलते हैं. उनकी गिनती सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×