कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत का सफर 61 मेडल के साथ खत्म हुआ है. जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारत मेडल टेली में चौथे नंबर पर रहा. ऑस्ट्रेलिया 67 गोल्ड और कुल 178 मेडल्स के साथ पहले नंबर पर रहा. इंग्लैंड ने 57 गोल्ड के साथ कुल 176 मेडल जीते और दूसरे नंबर पर रहा. जबकि कनाडा 26 गोल्ड के साथ कुल 92 मेडल लेकर तीसरे नंबर रहा.
भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती और वेटलिफ्टिंग से आए हैं. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 पदक दिलाए हैं और वेटलिफ्टर्स ने 10 मेडल झोली में डाले हैं. बॉक्सिंग में भी भारत को 7 पदक मिले हैं. वहीं बैडमिंटन में भारत को 3 गोल्ड मेडल मिले हैं.
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे शुरू होगी. भारत की ओर से क्लोजिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक शरथ कमल और निखत जरीन होंगे.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 178 मेडल जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. उसे 67 स्वर्ण, 57 रचत और 57 कांस्य मिले. इंग्लैंड (176) दूसरे और कनाडा (92) तीसरे नंबर पर रहा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)