ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैरालंपिक: गोला फेंक में दीपा ने दिलाया भारत को सिल्‍वर मेडल

हरियाणा स्पोर्ट स्कीम के तहत एथलीट दीपा मलिक को 4 करोड़ रुपये का कैश इनाम दिया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे पैरालम्पिक खेलों में भारत की दीपा मलिक ने गोला फेंक एफ53 स्पर्धा के फाइनल में सोमवार को रजत पदक अपने नाम कर लिया.

दीपा ने रियो में 4.61 मीटर की दूरी तक गोला फेंककर रजत पदक पर कब्जा जमाया. यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.

बर्मिघम की फातेमा निदाम ने 4.76 मीटर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि ग्रीस की दिमित्रा कोरकिडा ने 4.28 की दूरी के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पोर्ट्स मिनिस्टर विजय गोयल ने ट्वीट करके एथलीट दीपा मलिक को बधाई दी.

हरियाणा स्पोर्ट स्कीम के तहत एथलीट दीपा मलिक को 4 करोड़ रुपये का कैश इनाम दिया जाएगा.

इस पदक के साथ ही भारत के इन पैरालिम्पक खेलों में कुल तीन पदक हो गए हैं. थंगावेलु मरियप्पन ने भारत को ऊंची कूद में स्वर्ण और वरुण भाटी ने इसी स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया था. इन खेलों में भारत का यह पहला रजत पदक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×