ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोर्ब्स लिस्ट में इकलौते भारतीय हैं धोनी: ब्रैंड वैल्यू- 74 करोड़ 

लिस्ट में सबसे ऊपर टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, टॉप 10 में केवल एक क्रिकेटर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
भले ही एम एस धोनी अब केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हों, लेकिन उनकी ब्रैंड वैल्यू पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा ब्रैंड वैल्यू वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है.
लिस्ट में सबसे ऊपर टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, टॉप 10 में केवल एक क्रिकेटर
(फोटो: क्विंट हिंदी)

इसके मुताबिक भारत में अभी भी धोनी सबसे ज्यादा ब्रैंड वैल्यू वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. धोनी की ब्रैंड वैल्यू 11 मिलियन डॉलर यानी 74 करोड़ रुपये है.

इस लिस्ट में दुनिया के चालीस खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लिस्ट में धोनी का नंबर दसवां हैं. यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी की टॉप ब्रैंड वैल्यू है. इस लिस्ट मे सबसे ऊपर रोजर फेडरर हैं जिनकी ब्रैंड वैल्यू 36 मिलियन डॉलर है.

लिस्ट में सबसे ऊपर टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, टॉप 10 में केवल एक क्रिकेटर
टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (फोटो: AP)

पिछले साल से कम हुई धोनी की वैल्यू

धोनी पिछले साल 5वें नंबर पर थे. उस समय उनकी ब्रैंड वैल्यू 21 मिलियन डॉलर थी. पिछले साल तीसरे नंबर पर काबिज रहे रोजर फेडरर ने टाइगर वुड्स को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया है.

लिस्ट में सबसे ऊपर टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, टॉप 10 में केवल एक क्रिकेटर
अपने चिरपरिचित अंदाज में उसेन बोल्ट (फोटो: AP)

वुड्स अब पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं. अर्जेंटीना के फेमस फुटबॉलर मेसी लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. वहीं स्पोर्ट बिजनेस कैटेगरी में नाइक (27 बिलियन डॉलर), ईएसपीएन (16.5 बिलियन डॉलर) और (एडीडॉस 7 बिलियन) टॉप पर हैं.

टॉप 8 खिलाड़ी- रोजर फेडरर (36 मिलियन), एनबीए खिलाड़ी लेब्रान जेम्स (34 मिलियन), गोल्फर फिल मिक्लशन (28 मिलियन), उसैन बोल्ट (25 मिलियन), टाइगर वुड्स (23 मिलियन), क्रिश्चियानो रोनाल्डो (19 मिलियन), ड्यूरेंट (16 मिलियन), मेसी (15 मिलियन)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×