ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेंद्र सिंह धोनी जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है...

“मेरे लिए कुछ कहने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी ने टीवी पर देखा है कि धोनी कैसे टीम और स्मिथ की मदद करते हैं”

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एम.एस धोनी का हुनर ही ऐसा है कि कोई उन्हें कैप्टन बनाए या न बनाए, उनकी लीडर क्वॉलिटी उन्हें ही हर दल का सेनापति बना देती है. जब धोनी ने वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी और कोहली को नया लीडर बनाया गया तब भी लगभग हर बड़े मौके पर धोनी ही कोहली की मदद करते थे. कई बार तस्वीरों में देखने को मिला था कि कैसे कोहली सिर्फ मैदान पर खड़े हुए हैं और धोनी पूरी टीम की फील्डिंग सजा रहे हैं.

अब आईपीएल में सिर्फ ‘खड़े रहने’ का काम धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के आधिकारिक कप्तान स्टीव स्मिथ को दे दिया है और टीम के मुख्य फैसलों की जिम्मेदारी उन्होंने अपने कंधों पर ले ली है. ये खुलासा किया है पुणे के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
माही भाई कप्तान स्मिथ की बहुत मदद करते आ रहे हैं. वो विकेटकीपर हैं और उन्हें खिलाड़ियों को सही जगह पर फील्डिंग के लिए मुस्तैद करने में आसानी होती है. न सिर्फ वो स्मिथ की बल्कि अन्य खिलाड़ियों की भी फील्डिंग के मामले में पूरी मदद करते हैं. वो अच्छे से फील्डिंग सजा पाते हैं.
मनोज तिवारी, खिलाड़ी, पुणे सुपरजायंट

हम सभी जानते हैं कि टी-20 क्रिकेट में जब किसी बल्लेबाजी क्रम को सजाने की बात आती है यानि कौन किस नंबर पर बल्लेबाजी करेगा तो फैसला पूरी टीम मैनेजमेंट का होता है. लेकिन, जब बीच मैदान पर फील्डिंग सजाने और गेंदबाज चुनने की बारी आए तो पूरी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ कप्तान की होती है. ऐसे में मनोज तिवारी ने ये खुलासा तो कर ही दिया कि फील्डिंग सिर्फ धोनी ही सजाते हैं, साथ ही कई मौकों पर हमने देखा कि किस तरह धोनी गेंदबाजों के चुनाव में भी स्मिथ की मदद करते हैं.

मेरे लिए कुछ कहने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी ने टीवी पर देखा है कि धोनी कैसे टीम और स्मिथ की मदद करते हैं.
मनोज तिवारी, खिलाड़ी, पुणे सुपरजायंट

धोनी को कप्तानी से हटाने को लेकर अक्सर पुणे सुपर जायंट्स के मालिकों को ट्रोल किया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×