ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट IPL 2018 XI: धोनी और डिविलियर्स के साथ ये है ‘ड्रीम टीम’  

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रविवार को मुंबई में आठ विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. चोट से जूझ रहे शेन वॉटसन ने 57 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेलकर सीएसके को जीत दिलाई. सीएसके ने विकेट के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की और वॉटसन आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप अवॉर्ड जीता, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाई ने सबसे ज्यादा विकेट के लिए पर्पल कैप अवॉर्ड जीता. बहरहाल, एक और आईपीएल के खत्म होने के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

टॉप ऑर्डर बल्लेबाज

1. केएल राहुल

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा स्कोरर बने. उन्होंने 54.91 के औसत से 659 रन बनाये. 26 साल के इस बल्लेबाज ने 14 पारियों में छह अर्धशतक बनाये.

राहुल ने आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से बनाए गए रनों की कुल संख्या में 29.8 फीसदी का योगदान दिया.

2. जोस बटलर

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले पांच मैचों में से चार जीतना पड़ा, ताकि उन्हें प्ले-ऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने का मौका मिले. इंग्लैंड के जोस बटलर ने शुरुआती स्लॉट में शानदार बैटिंग की. 82, 95 नॉट आउट और 94 नॉट आउट के स्कोर के साथ बटलर ने किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई.

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए अपने देश लौटने से पहले बटलर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को जीत हासिल नहीं करवा सके. लेकिन राजस्थान ने प्ले-ऑफ में क्वॉलीफाई करने के लिए अपने अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. बटलर ने आईपीएल 2018 में 54.80 के औसत से 13 पारियों में 548 रन बनाए.

3. केन विलियमसन

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

केन विलियमसन 52.50 के औसत से 735 रनों के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने. सनराइजर्स हैदराबाद, जिन्होंने अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की बदौलत अपने ज्यादातर मैचों में जीत हासिल की, बल्लेबाजी में केन विलियमसन पर भरोसा जताया.

लीग के दौरान न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बनाए गए कुल रनों में 29 .6 फीसदी का योगदान दिया.

4. एबी डिविलियर्स

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर आईपीएल को हिलाकर रख दिया, लेकिन आरसीबी के प्ले-ऑफ में जगह बनाने के लिए उनका प्रदर्शन काफी साबित नहीं हुआ. इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 12 पारियों में 53.33 के औसत से 480 रन बनाए.

टूर्नामेंट के दौरान छह अर्धशतक लगाने वाले डिविलियर्स ने 21 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 90 का अपना बेस्ट स्कोर दर्ज किया.

0

मिडल ऑर्डर बल्लेबाज

5. ऋषभ पंत

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

ऋषभ पंत 52.61 के औसत से 684 रनों के साथ आईपीएल 2018 में दूसरे सबसे बड़े स्कोरर बने. हालांकि इस आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स आखिरी नंबर पर रही, लेकिन पंत लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे.

20 वर्षीय ऋषभ ने टूर्नामेंट में 'एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' और 'स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन' का अवॉर्ड जीता.

6. एमएस धोनी (कप्तान और विकेट कीपर)

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने इस आईपीएल में खुद को नए सिरे से पेश किया है. धोनी पहले से ज्यादा फिट, तेज और मजबूत हो गए हैं. उन्होंने सीएसके के लिए कुछ अहम मैचों में जीत दिलाई और कप्तान के तौर पर रणनीतिक रूप से शानदार भी नजर आये.

धोनी ने 15 पारियों में 455 रन बनाए और विकेटकीपर के तौर पर 14 बार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने 11 कैच पकड़े और 3 स्टंपिंग किए.

ऑलराउंडर

7. हार्दिक पांड्या

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या ने इस सीजन के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 13 मैचों में 21.16 के औसत से 18 विकेट लिए. वे पांचवें गेंदबाज की जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा सकते हैं.

24 साल के हार्दिक सीजन में बल्लेबाजी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, लेकिन वह किसी भी टी 20 मैच के लिए एक बेहतर फिनिशर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेंदबाज

8. राशिद खान

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

इस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रंप कार्ड अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान रहे. 19 वर्षीय इस बॉलर ने 17 पारियों में 21.80 के औसत से 21 विकेट लिए.

25 मई को कोलकाता में क्वॉलीफायर 2 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रशीद खान ने सीजन का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

9. कुलदीप यादव

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कुलदीप यादव आईपीएल 2018 में आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने. उन्होंने 16 पारियों में 24.58 के औसत से 17 विकेट लिए.

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मैच की स्थिति के मुताबिक कुलदीप से ओवर करवाकर उनकी काबिलियत का बखूबी इस्तेमाल किया.

10. उमेश यादव

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

उमेश यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पूरे टूर्नामेंट में गेंद के साथ शानदार शुरुआत की. इस तेज गेंदबाज ने 14 पारियों में 20. 90 के औसत से 20 विकेट लिए.


30 साल के उमेश ने 14 मई को इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 23 रनों पर 3 विकेट लेकर सीजन का सबसे अच्छा प्रदर्शन दर्ज किया. इसकी बदौलत आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को सिर्फ 88 रनों पर समेट दिया.

11. जसप्रीत बुमराह

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए ये एक और शानदार आईपीएल सीजन था. उन्होंने 14 मैचों में 21.88 की औसत से 17 विकेट लिए.
24 साल के इस बॉलर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुंबई के दूसरे आखिरी लीग मैच में 3/15 के अपने सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए. बुमराह ने मुंबई इंडियंस को तीन रनों से जीतने में मदद की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

12वें खिलाड़ी

अंबाती रायडु

एक और आईपीएल के समापन के बाद, क्विंट ने सीजन के अपने आईपीएल इलेवन की लिस्ट तैयार की है.

इस सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंबाती रायडू ने 43.00 के औसत से 602 रन बनाये. 34 साल के रायडू ने 13 मई को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला टी -20 शतक बनाया.
और सबसे अहम बात, उन्होंने आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के लिए निर्णायक रन बनाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×