ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैराडोना को दुनिया कुछ ऐसे दे रही श्रद्धांजलि-‘मेरा हीरो नहीं रहा’

सौरव गांगुली लिखते हैं- “मेरा हीरो नहीं रहा. मैं सिर्फ आपके लिए फुटबॉल देखा करता था.”

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अर्जेंटीना के फुटबॉल 'पितामह' मैराडोना नहीं रहे. फीफा के 'प्लेयर ऑफ दे 20th सेंचुरी' रहे डिएगो मैराडोना को इस वक्त पूरी दुनिया याद कर रही है. नेता, अभिनेता, खिलाड़ी से लेकर फुटबॉल का हर फैन गम में हैं. स्टार इंडियन क्रिकेटर रहे बीबीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली लिखते हैं- "मेरा हीरो नहीं रहा. मैं सिर्फ आपके लिए फुटबॉल देखा करता था."

क्रिकेट के 'गॉड' इस 'हैंड ऑफ गॉड' वाले फुटबॉलर के लिए लिखते हैं- फुटबॉल और खेल जगत ने महानतम खिलाड़ी को आज खो दिया, आप याद किये जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्जेंटीना के फुटबॉल 'पितामह' मैराडोना नहीं रहे. फीफा के 'प्लेयर ऑफ दे 20th सेंचुरी' रहे डिएगो मैराडोना को इस वक्त पूरी दुनिया याद कर रही है. नेता, अभिनेता, खिलाड़ी से लेकर फुटबॉल का हर फैन गम में हैं. स्टार इंडियन क्रिकेटर रहे बीबीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली लिखते हैं- "मेरा हीरो नहीं रहा. मैं सिर्फ आपके लिए फुटबॉल देखा करता था."

क्रिकेट के 'गॉड' इस 'हैंड ऑफ गॉड' वाले फुटबॉलर के लिए लिखते हैं- फुटबॉल और खेल जगत ने महानतम खिलाड़ी को आज खो दिया, आप याद किये जाएंगे.

दुनिया जीनियस को गुड बाय बोल रही है: रोनाल्डो

दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो ने लिखा है, आज मैं अपने एक दोस्त को गुडबाय कह रहा हूं और दुनिया एक जीनियस को गुडबाय बोल रही है. महानतम में से एक. एक जादूगर जिसके जैसा दूसरा नहीं था. वो जल्दी चला गया, लेकिन अपने पीछे असीमित विरासत और एक ऐसा खालीपन छोड़ जा रहा है जो कभी नहीं भर सकेगा. आपको कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिटायर्ड फुटबॉलर पेले ने रॉयटर्स से कहा, "दोस्त को खोने की दुखद खबर मिली. ये पक्का हैकि स्वर्ग में हम साथ में बॉल किक करेंगे."

अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी और मेराडोना के टीममेट रहे ओस्वाल्डो अरडील्स ने कहा कि 'मैराडोना फुटबॉल के इतिहास में सबसे अच्छे खिलाड़ी थे.'

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और 1986 वर्ल्ड कप में मैराडोना के खिलाफ खेलने वाले गैरी लिनकर ने कहा, "कुछ दूरी से मेरी जनरेशन का सबसे अच्छा खिलाड़ी और यकीनन अभी तक का महानतम खिलाड़ी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पोर्ट्स के अलावा हर क्षेत्र की हस्तियां मैराडोना को श्रद्धांजलि दे रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मैराडोना के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि -

‘हमें एक महान हस्ती छोड़कर चली गई. वो एक जादूगर थे, जिन्होंने बताया कि क्यों फुटबॉल को शानदार खेल कहा जाता है.’

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी मैराडोना के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि- मैराडोना सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×