ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया जाने सेे पहले स्पिन पर खेेलना सीखे ऑस्ट्रेलियन टीम: पीटरसन

अश्विन,जडेजा और मिश्रा से निपटने की तरकीब बता रहे हैं केविन पीटरसन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड के धुआंधार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने फरवरी के आखिर में भारत आ रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक सलाह दी है. पीटरसन ने स्टीव स्मिथ की सेना को कहा है कि....

स्पिन खेलना जल्दी से सीख लो. अगर स्पिन गेंदबाजी नहीं खेल सकते तो भारत जाओ ही मत.
केविन पीटरसन, क्रिकेटर

गौतलब है कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत आ रही है. सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा.

2012 के भारत दौरे पर पीटरसन ने 48.29 की औसत से 338 रन बनाकर इंग्लैंड को सीरीज जितावाई थी, और अब वो ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगाह करते हुए कह रहे हैं कि टर्निंग पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए वैसी ही पिच पर प्रैक्टिस की कोई जरूरत नहीं होती.

स्पिन विकेट पर बल्लेबाजी करने के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप टर्निंग पिचों पर ही तैयारी करें. आप किसी भी विकेट पर प्रैक्टिस कर सकते हैं. जरूरी है कि आप लेंथ को ठीक से समझें और अपने पैरों का सही प्रयोग करें.
केविन पीटरसन, क्रिकेटर

उपमहाद्वीप में अपने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में 3-0 से हार झेली थी. उस पूरी सीरीज में उनके बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. ऐसे में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा जैसे महारथियों के स्पिन जाल से वो कैसे बच पाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×