ADVERTISEMENTREMOVE AD

केदार जाधव को इंग्लिश कप्तान का सलाम!

जाधव की पारी से हैरान इयन मॉर्गन ने कहा मेरी टीम की ओर से उन्हें सलाम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
हमने बिल्कुल नहीं सोचा था कि जाधव आएंगे और इस तरह से खेलेंगे. उनकी 76 गेंदों की पारी को जीत का पूरा श्रेय जाता है. हम उनको सलाम करते हैं! पहली गेंद से ही वो मार रहे थे और हमें तो कोई मौका ही नहीं मिला
इयन मॉर्गन, कप्तान, इंग्लैंड क्रिकेट टीम

ये शब्द हैं विरोधी टीम के कप्तान इयन मॉर्गन के. उस लीडर के जिसे केधार जाधव की पारी ने सबसे गहरी चोट दी. कौन सोच सकता था कि सिर्फ 63 रन पर 4 विकेट खोने के बाद भारत जीत की दहलीज चूमेगा.जो मैच हाथ से बिल्कुल बाहर जा चुका था उस वापस मुट्ठी में लाने वाले कोई और नहीं केधार जाधव ही थे.

धवन, राहुल, युवराज और धोनी जैसे दिग्गज डगआउट में वापिस पहुंच चुके थे और कोहली अकेले क्रीज पर खड़े एक ऐसे साथी की तलाश में थे जो कम से कम उनका थोड़ा साथ तो दे सके.

उस वक्त क्रीज पर आए जाधव ने न सिर्फ साथ दिया बल्कि ज्यादातर मौकों पर कोहली को ही ओवरशैडो कर दिया. पहली ही गेंद से केदार ने आक्रामक रुख अपनाया और जब तक विरोधी कप्तान को कुछ समझ आता केदार ने काम तमाम कर दिया था.

कोहली और जाधव के बीच 5वें विकेट के लिए 24.3 ओवर में 200 रनों की साझेदारी हुई जिसमें से 102 रन जाधव ने तो वहीं 95 रन कोहली ने जोड़े.

जो बात सबसे ज्यादा दुख पहुंचाती है वो ये कि हमने भारत के 60(63) रन पर 4 विकेट गिरा दिए थे. हम उनके मिडिल ऑर्डर को उखाड़ चुके थे लेकिन जाधव आएंगे और ऐसे खेलेंगे ये हमने सोचा नहीं थी.
इयन मॉर्गन, कप्तान, इंग्लैंड क्रिकेट टीम

प्लानिंग हो गई फेल!

इंग्लिश कप्तान मॉर्गन ने माना कि मैच से पहले उन्होंने जाधव को लेकर भी कुछ रणनीतियां बनाई थीं लेकिन मैदान पर कारगर साबित नहीं हो पाईं.

हमने उनके इंटरनेशनल मैचों के कुछ वीडियो देखे थे लेकिन उनमें हमें वो कुछ खास नहीं दिखे. उनके लिए हम जितना होमवर्क कर सकते थे हमने किया.
इयन मॉर्गन, कप्तान, इंग्लैंड क्रिकेट टीम

आइए देखते हैं कि अपनी शानदार पारी के बाद केधार जाधव ने क्या कहा...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×