ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvENG सीरीज में ‘बच्चों’ की टीम का बड़ों से मुकाबला- नासिर हुसैन

दूसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कोहली एंड टीम की तीखी आलोचना की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने वर्तमान भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कंपटीशन की कमी के बारे में बयान दिया है. हुसैन ने कहा कि उन्हें भारत से और ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन दुनिया की नंबर एक टीम के खेल को देखते हुए ये लग रहा है कि यहां मुकाबला “Men vs Boys” यानी बच्चों और बड़ों का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की करारी हार के बाद नासिर हुसैन ने ये कमेंट किया है. दूसरा टेस्ट चार दिन में ही खत्म हो गया, पहले दिन तो बारिश की वजह से खेल हो ही नहीं पाया था, इसके अलावा रोज ही बारिश ने खूब परेशान किया. पूरे मैच में केवल 170.3 ओवर का ही खेल हो पाया. ऐसे में देखा जाए तो दुनिया की नंबर-1 टीम सिर्फ 2 दिन के अंदर ही हार गई. कप्तान के तौर पर विराट कोहली की ये पहली पारी (एक पारी और 159 रन)से हार थी.

एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी और दूसरे टेस्ट में तो हालत और भी ज्यादा खराब हो गई. 82.2 ओवर के भीतर टीम इंडिया दो बार ऑलआउट हुई. पहली पारी में 107 रन और दूसरी पारी में 130 रन.

भारत फिलहाल रैंकिंग में नंबर-1 टीम है और हमें लगा था कि ये बहुत ही कड़ी सीरीज होगी. लेकिन फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि यहां बड़ों और बच्चों की टक्कर हो रही है.
नासिर हुसैन, पूर्व कप्तान, इंग्लैंड

नासिर हुसैन के मुताबिक तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं. विराट कोहली पीठ के दर्द से परेशान हैं तो वहीं अश्विन की उंगलियों पर कई बार चोट लगी है. साथ ही टीम के दूसरे सभी बल्लेबाज रन बना ही नहीं पा रहे हैं. नॉटिंघम, जहां तीसरा टेस्ट खेला जाना है वहां जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है. तीसरा मैच 18 अगस्त से शुरू होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×