ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी ने खोला विराट के लिए अपना दिल, कहा- “कोहली तो बेस्ट है”

धोनी ने कोहली के साथ-साथ भारतीय टीम के गेंदबाजों की भी काफी तारीफ की और टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की धरती पर पहली बार शतक लगाया. कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट में कुल 200 रन (पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51)बनाए और अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया, हालांकि टीम इंडिया मैच को सिर्फ 31 रनों से हार गई लेकिन कप्तान विराट कोहली ने उस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए. इसी के साथ कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी स्टीव स्मिथ को पछाड़कर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.

इंग्लैंड की मुश्किल बल्लेबाजी हालातों में कोहली की शानदार पारी देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने के करीब बता दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
धोनी ने कोहली के साथ-साथ भारतीय टीम के गेंदबाजों की भी काफी तारीफ की और टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं
विराट कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला शतक ठोक दिया है
(फोटो: AP) 
विराट बेस्ट है. वो अब एक ऐसी स्टेटस पर पहुंच गए हैं कि जल्द ही उन्हें महान कहा जाने लगेगा. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. जिस तरह से उसने हर जगह पर अच्छी बल्लेबाजी की है और पिछले कुल सालों में वो टीम को बहुत अच्छे तरीके से आगे लेकर गए हैं. आपको एक लीडर से यही चाहिए. उसे बहुत सारी शुभकामनाएं और शाबाश!
एम एस धोनी, क्रिकेटर, भारत

अपने 67 टेस्ट मैचों के करियर में विराट कोहली पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 हुए हैं. वो ये मुकाम करने वाले कुल 7वें भारतीय हैं. आखिरी बार सचिन तेंदुलकर जून 2011 में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे. इन दोनों के अलावा राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकर भी आईसीसी टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके हैं.

अगर 20 विकेट लेते रहेंगे तो जीतेंगे: धोनी

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारत की ओर से तेज और स्पिन डिपार्टमेंट में अच्छी लय देखने को मिली. ऐसे में धोनी ने कहा कि भारतीय गेंदबाज अगर ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे तो जल्द ही भारतीय टीम को जीत मिलेगी.

एक टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको 20 विकेट चाहिए और हमने वो विकेट लिए थे. मैं बस यही कहूंगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी अच्छी बल्लेबाजी करें और आपने 5 दिन कैसा प्रदर्शन किया. अगर आप 20 विकेट लेंगे तो टेस्ट मैच जरूर जीत सकते हैं. 
एम एस धोनी, क्रिकेटर, भारत

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×