ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2018: पुराने वर्ल्ड कप मैच आ रहे हैं Live,यहां लीजिए पूरा मजा

FIFA एक खास तरीके से फेसबुक पर आने वाले वर्ल्ड कप को प्रमोट कर रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 करीब है. 14 जून से दुनिया भर की 32 टीमें मैदान पर आमने-सामने होंगी और वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए जी जान लगाएंगी. वैसे तो फुटबॉल के इस महाकुंभ में 2 महीने बाकी हैं अभी, लेकिन फैंस के बीच अभी से काफी buzz देखने को मिल रहा है. ये खेल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, ऐसे में रूस में होने वाले इस विश्व कप के लिए दीवानगी की क्या हद है, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. ऐसे में FIFA (इंटरनेशनल फुटबॉल फेडरेशन) ने भी अपना एक तरीका निकाला है जिससे वो इस मेगा इवेंट को प्रमोट कर सकें और लोगों के बीच इसके लिए जुनून और जोश पैदा कर सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
FIFA एक खास तरीके से फेसबुक पर आने वाले वर्ल्ड कप को प्रमोट कर रहा है

फीफा हर वीकेंड फुटबॉल वर्ल्ड कप के कुछ ऐसे क्लासिकल मैच अपने फेसबुक पेज के जरिए Live कर रहा है. ये फुटबॉल मैच आपको FIFA World Cup (@fifaworldcup) नाम के फेसबुक पेज पर नजर आएंगे. इस प्रमोशन में फीफा कुछ गिने चुने ऐतिहासिक मैच ही लाइव कर रहे हैं. जैसे 1986 का अर्जेंटीना और इंग्लैंड के बीच क्वार्टर फाइनल जिसे ‘हैंड ऑफ गॉड’ नाम के मैच से भी जाना जाता है या फिर 1982 का वो ऐतिहासिक इटली Vs ब्राजील का मैच, जिसे आज भी ग्रेटस्ट फुटबॉल मैच ऑफ ऑल टाइम कहा जाता है.

इटली Vs ब्राजील, 1982

अर्जेंटीना Vs इंग्लैंड, 1986

0

ये मैच वीकेंड पर दिखाए जा रहे हैं. जैसे इटली और ब्राजील का 1982 वाला मैच 16 मार्च, शुक्रवार को दिखाया गया. इसके अलावा अर्जेंटीना और इंग्लैंड का 1986 का मुकाबला 24 मार्च, शनिवार को दिखाया गया. पिछले शुक्रवार यानी 30 मार्च को 1990 में खेला गया अर्जेंटीना और कैमरून का मुकाबला Live दिखाया गया.

इसके अलावा फीफा पुराने वर्ल्ड कपों की कुछ शानदार हाईलाइट्स की भी वीडियो शेयर कर रहा है लेकिन जिस तरह से एक दम LIVE फॉर्मेट में पुराने ऐतिहासिक मैचों को दिखाया जा रहा है वो लोगों को वर्ल्ड कप 2018 के लिए रोमांचित कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×