ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल की 5 जबरदस्त पारियां, जो बन गईं इतिहास

आईपीएल का 10वां सीजन शुरू होने से पहले, नजर दौड़ाते हैं पिछले 9 सीजनों पर.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल अपने 10वें सीजन में पहुंच गया है. पिछले 9 सीजन में कई नए खिलाड़ी आए तो कई पुराने खिलाड़ियों ने खुद को फिर से तैयार किया. 10वां सीजन शुरू होने में चंद ही दिन बचे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल की उन 5 पारियों के बारे में, जो इतिहास बन गई.

एडम गिलक्रिस्ट - 35 बॉल पर 85 रन, IPL 2009

ऑस्ट्रेलिया के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज एडम गिलकृष्ट IPL 2009 में डेक्कन चार्जर के कप्तान थे. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सेमीफाइनल मैच था. गिलक्रिस्ट ने इस मैच में 154 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेली थी. सेंचुरियन के धीमे विकेट पर गिलक्रिस्ट ने सभी गेदबाजों की जमकर खबर ली थी.

गिलक्रिस्ट ने 10 चौकों और 5 बेहतरीन छक्कों की मदद से 35 बॉल पर 85 रन की लाजवाब पारी खेली. इस पारी की वजह से दिल्ली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, जबकि डेक्कन चार्जर ने दो ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेविड मिलर, 38 बॉल पर 101 रन, IPL 2013

इस मैच में डेविड मिलर ने बेहद आक्रामक पारी खेली थी. किंग्स इलेवन पंजाब और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच था. जब बाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर क्रीज पर आये, तो उस वक्त किंग्स इलेवन पंजाब को जीतने के लिए 140 रन की जरुरत थी और सिर्फ12 ओवर बचे थे. डेविड मिलर ने बिना किसी तनाव के बल्लेबाजी की. आरसीबी के बॉलरों की जमकर धुनाई हुई. मिलर ने मोहाली स्टेडियम के चारों तरफ चौके-छक्के लगाए.

मिलर ने 38 बॉल पर 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 101 रन की धमाकेदार पारी खेली. इनकी धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब ने 2 ओवर पले ही मैच जीत लिया.

मानविंदर बिस्ला- 48 बॉल पर 89 रन, IPL 2012

अब हम आईपीएल के फाइनल मैच के बेहद रोमांचक मुकाबले की बात करते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और आईपीएल की नंबर वन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मैच था. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम टॉरगेट चेज कर रही थी. विकेटकीपर बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला ओपनिंग करने आये थे. चेन्नई के खिलाफ 191 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए मानविंदर ने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली.

मानविंदर ने कई बेहतरीन शॉट्स खेले. वह कभी भी असहज नहीं दिखे. इन्होने 48 बॉल पर 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 89 रन की मैच विनिंग पारी खेली. इस पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल जीतने में कामयाब हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश रैना- 25 बॉल पर 87 रन, IPL 2014

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली सुरेश रैना की पारी उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है. हालांकि उनकी टीम मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. सुरेश रैना ने मुंबई में 25 बॉल पर 87 रनों की पारी खेली थी.

दूसरे क्वालिफायर मैच में रैना की धमाकेदार पारी की वजह से एक वक्त किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बैकफुट पर नजर आने लगी थी. चेन्नई 227 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 ओवर में 100 रन बना लिए थे.

रैना रन लेने में जल्दबाजी कर रहे थे. वह डबल रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. इन्होने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. इनका स्ट्राइक रेट 348 का रहा. रैना के इस शानदार प्रयास के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स 24 रन से हार गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एम एस धोनी- 29 बॉल पर 54 रन, IPL 2010

महेंद्र सिंह धोनी के फैंस हमेशा उनसे सिक्सर की उम्मीद करते हैं. आईपीएल 2010 के सेमीफाइनल मैच में धोनी ने इरफान पठान की बॉल पर दो सिक्सर लगाए और इस पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीतने में कामयाब रहा.

चेन्नई सुपर किंग्स 193 रन के शानदार लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी ने शानदार पारी खेली. कप्तान धोनी ने 29 बॉल पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की नाबाद पारी खेली.

यूं तो धोनी ने अपने करियर में कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं, लेकिन उनकी यह पारी बेहद यादगार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×