ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2018: उरुग्वे को 2-0 से रौंदकर फ्रांस पहुंचा सेमीफाइनल में 

फ्रांस के लिए राफेल वरान ने 40वें मिनट में, तो वहीं एंटोनी ग्रीजमैन ने 61वें मिनट में गोल किए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फ्रांस ने शुक्रवार को उरुग्वे को 2-0 से मात देकर फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली. फ्रांस के लिए राफेल वरान ने 40वें मिनट में, तो वहीं एंटोनी ग्रीजमैन ने 61वें मिनट में गोल किए.

फ्रांस 2006 के बाद से पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा है. फ्रांस छठी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्री किक की बदौलत पहला गोल

यह मैच दोनों टीमों के डिफेंस की अग्निपरीक्षा था, जिसे फ्रांस ने जीत लिया. उसके लिए हालांकि उरुग्वे के डिफेंस को तोड़ना आसान नहीं रहा. काफी कोशिशों के बाद फ़्रांस मैच के 40वें मिनट में फ्री किक के दम पर उरुग्वे पर 1-0 की बढ़त लेने में कामयाब रही.

फ्रांस के लिए राफेल वरान ने 40वें मिनट में, तो वहीं एंटोनी ग्रीजमैन ने 61वें मिनट में गोल किए.

गोलकीपर की गलती से दूसरा गोल

वहीं दूसरा गोल उरुग्वे के गोलकीपर फर्नाडो मुसलेरा की गलती से हुआ है. ग्रीजमैन ने बॉक्स के बाहर से शॉट लिया जो सीधा मुसलेरा के हाथों में गया, लेकिन गेंद उनके हाथ से झटक गई और नेट में चली गई.

0

यहां से उरुग्वे के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया था. फ्रांस ने अपने डिफेंस को आखिरी पलों में और मजबूत किया और इसी वजह से उरुग्वे एक भी गोल नहीं कर पाई.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- FIFA World Cup 2018 में अब फ्रांस बची है अकेली ‘अफ्रीकी’ टीम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×