ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोच की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीयर लेकर नाचे फ्रांस के खिलाड़ी

कोच दिदिए दिशौं के कपड़ों को खिलाड़ियों ने बीयर, कोक और पानी से भिगा दिया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद फ्रांस फुटबॉल टीम के कोच दिदिए दिशौं पत्रकारों से रूबरू होने के लिए इंटरव्यू रूम में पहुंचे. पहली बार एक वर्ल्ड चैंपियन कोच की हैसियत से दिशौं पत्रकारों के सामने थे. लेकिन जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने को थी तो फ्रांस के सभी खिलाड़ी उस कमरे में पहुंच गए और मस्ती के साथ एक गाने की तरह अपने कोच का नाम जोर-जोर से गाने लगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे पहले बैंजामिन मैंडी दिदिए दिशौं की टेबल पर कूद पड़े और फिर फ्लोरिन थॉविन भी वहां आ गए. और उसके बाद तो सभी फ्रैंच खिलाड़ी वहां आए और बीयर, कोक और पानी से अपने कोच को भिगा दिया. साथ ही वो “ऑन एस्त चैंपियन यानी (हम चैंपियन हैं) का गाना भी गा रहे थे.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्रांस के कोच ने कहा, “ये मैं अपने कपड़े तीसरी बार बदल चुका हूं लेकिन अब भी मुझमें से बदबू आ रही है”

अब तक फ्रांस ने दो बार वर्ल्ड कप जीता है और दोनों ही बार अपने देश को चैंपियन बनाने में दिदिए दिशौं का अहम योगदान रहा है. पहली बार जब फ्रांस 1998 में चैंपियन बना था तो दिशौं उस टीम के कप्तान थे और अब 2018 की चैंपियन टीम के वो कोच हैं. कोच और खिलाड़ी रहते हुए वर्ल्ड कप जीतने के इस दुर्लभ रिकॉर्ड को पाने वाले दिशौं तीसरे फुटबॉलर हैं. अब 49 साल के दिदिए दिशौं ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी के फ्रान्ज बेकेनबावर के क्लब में शामिल हो गए हैं.

वैसे मुझे अपने बारे में बात करना ज्यादा पसंद तो नहीं लेकिन मुझे पता कि है मुझे इसके लिए मजबूर किया ही जाएगा. 20 साल पहले एक खिलाड़ी के तौर पर अपने ही देश में इस सपने को पाना मेरे लिए बहुत ही खुशी और सम्मान की बात थी. वो लम्हा हमेशा मेरी यादों में रहेगा. लेकिन आज जो इन खिलाड़ियों ने किया वो सच में बहुत खूबसूरत था.
दिदिए दिशौं, कोच, फ्रांस फुटबॉल टीम

मैच खत्म होने के बाद भी फ्रांस के खिलाड़ियों ने अपने कोच को हवा में लहरा दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×