ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंभीर को मिली नई जिम्मेदारी, अब यहां शुरू करेंगे नई पारी

नई जिम्मेदारी मिलने पर ट्विटर पर किया खुशी का इजहार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के धुआंधार सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए की तरफ से एक अहम जिम्मेदारी मिली है. वे अब डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकार के प्रतिनिधि होंगे. इस नियुक्ति से बेहद खुश हुए गंभीर ने साफ कहा है कि वो विवादों से घिरे डीडीसीए का पुराना रुतबा लौटाने की पूरी कोशिश करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर किया खुशी का इजहार

डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त होने के बाद गंभीर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘पहले मुझे फिरोजशाह कोटला मैदान में फील्ड में बदलाव का मौका मिला. अब डीडीसीए का पुराना गौरव लौटाने का समय है. डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकारी प्रतिनिधि बनकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बहुत -बहुत शुक्रिया’

0

टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में हैं गंभीर

इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले गौतम गंभीर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. इन दिनों वो दिल्ली टीम के लिए रणजी मैच खेलते हैं. वो दिल्ली टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं. अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने के लिए उन्होंने इस रणजी सीजन में कैप्टेंसी छोड़ दी. उनकी जगह पर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिल्ली टीम का कैप्टन बनाया गया है.

गंभीर ने भारतीय टीम के लिए अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4154 रन बनाए हैं. वहीं 147 एकदिवसीय मैचों में वो 5238 रन बना चुके हैं. भारतीय टीम के लिए उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल नवंबर में खेला था, तब से वो टीम से बाहर हैं. वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

उन्होंने भारत के लिए 37 टी-20 मैच भी खेले हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके गौतम गंभीर भारतीय टीम में लगातार वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम में जगह मिल नहीं रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×