हनुमा विहारी को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के लिए टीम में चुना गया है. 24 साल का ये बल्लेबाज, जो लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहा है लंदन को ओवल मैदान पर अपना डेब्यू करेगा. आंध्रप्रदेश के हनुमा के पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9वीं सबसे ज्यादा औसत(59.79) है. पहले नंबर पर सर डॉन ब्रैडमेन हैं जिनका औसत 95.14 का है.
गजब का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
हनुमा विहारी ने 63 फर्स्ट क्लास मैचों में 59.79 की औसत और 15 सेंचुरी के साथ 5,142 रन बनाए हैं. पिछले रणजी सीजन में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया. 94 की बेमिसाल औसत के साथ उन्होंने सीजन में चौथे सबसे ज्यादा 752 रन बनाए.
ईरानी कप में भी हनुमा ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 327 गेंदों पर 183 रन बनाए. विहारी अच्छी ऑफ स्पिन भी डाल लेते हैं, उन्होंने 63 मैचों में 39.42 की औसत के साथ 19 विकेट लिए.
टॉप रणजी टीमों के लिए खराब प्रदर्शन
हनुमा विहारी ने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक 302* का स्कोर ओडिशा के खिलाफ पिछले रणजी सीजन में ही बनाया था. विहारी के पांचों टॉप स्कोर 200 के पार हैं. हालांकि ये बड़े स्कोर हिमाचल प्रदेश, गोवा और त्रिपुरा जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ आए हैं.
रणजी की टॉप टीमों के खिलाफ हनुमा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. बंगाल, हैदराबाद, पंजाब और तमिलनाडु के खिलाफ उनका औसत 7.50, 37, 14 और 8 है. इन सभी टीमों के खिलाफ हनुमा ने एक ही मैच खेला.
इंडिया-ए के लिए ठीक-ठाक प्रदर्शन
विहारी ने इंडिया-ए के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. पिछले तीन मैचों में ही विहारी ने अपने लिए 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं. सेंचुरी उन्होंने एलर में साउथ-अफ्रीका ए के खिलाफ बनाई. साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ ही बेंगलुरू में खेले गए पहले मैच में उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाई थी.
उस मैच से पहले वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ हनुमा विहारी ने 68 रनों की पारी खेली. बाकी 3 पारियों में वो वेस्टइंडीज के अटैक के सामने सिर्फ 51 रन ही जोड़ पाए. वहीं इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ वो फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेल पाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)