ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलदीप-चहल की सफलता पर बोले हरभजन: अश्विन-जडेजा की वापसी मुश्किल! 

भज्जी के मुताबिक कुलदीप ने एक तरह से टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का कर लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के टर्बनेटर और साल 2001 में भारत के लिए पहली टेस्ट हैट्रिक लेने वाले ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की. भज्जी के मुताबिक कुलदीप ने एक तरह से टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का कर लिया है.

वही विरोधी, वही लम्हा, वही मैदान और उसी उम्र का दूसरा स्पिनर. जब मैं कुलदीप को गेंदबाजी करते देख रहा था तो मुझे मार्च 2001 में खेले गए कोलकाता टेस्ट मैच की याद आ रही थी. यह महान उपलब्धि है. एक युवा स्पिनर के तौर पर जब आप अपने करियर के शुरुआती दौर में हैट्रिक लेते हैं तो आपका आत्मविश्वास दूसरे स्तर पर चला जाता है. ये ऐसी उपलब्धि है जिसकी याद हर क्रिकेटर पूरी जिंदगी संजो कर रखना चाहता है. ईडन गार्डन कभी किसी को खाली हाथ नहीं भेजता और इस उपलब्धि को हमेशा क्रिकेट इतिहास में याद रखा जायेगा
हरभजन सिंह, क्रिकेटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्विन-जडेजा के लिए अब वनडे में मुश्किल

हरभजन को लगता है कि 22 वर्षीय कुलदीप के इस प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट को वनडे मैचों में रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा को टीम में लाने में परेशानी होगी. भज्जी से जब पूछा गया कि टीम के दूसरे स्पिनर युजवेन्द्र चहल भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे में अश्विन और जडेजा के लिये टीम में जगह बनाना कितना मुश्किल है तो उन्होंने कहा....

अगर आपके मौजूदा दोनों स्पिनर अच्छा कर रहे हैं तो सीनियर स्पिनरों के लिये टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाता है. जड्डू (जडेजा) और अश्विन के लिये वनडे टीम में वापसी करना काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. फिलहाल दोनों युवा (कुलदीप और चहल) अच्छा कर रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि उन्हें बदलने की जरुरत है. भविष्य में क्या होगा इसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते
हरभजन सिंह, क्रिकेटर

हरभजन ने दोनों गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि कुलदीप और चहल की जोड़ी इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों कलाई के स्पिनर हैं, कलाई के स्पिनर हालत और पिच से मिलने वाली मदद पर निर्भर नहीं होते. चहल के पास अच्छी गुगली है और उसके पास गेंद को ज्यादा घुमाने की क्षमता भी है. कुलदीप के पास भी गेंद को दोनों ओर घुमाने की कला है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करने के लिये जरुरी X-फैक्टर भी उनके साथ है.

2011 में विश्वकप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हरभजन ने कहा कि विश्व कप 2019 में अभी काफी समय है और फिलहाल यह तय नहीं किया जा सकता कि विश्व कप के टीम में कौन होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×