ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोंटिंग ने कहाः अभी भी आते हैं भज्जी के डरावने सपने

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने शेयर कीं भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलने की यादें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हम सभी ने स्पिनर शेन वार्न को सपने में सचिन तेंदुलकर दिखने वाली बहुत सी कहानियां सुनी हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और जाने-माने बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग ने भारत के खिलाफ खेले अपने मैचों का अनुभव शेयर किया. उन्होंने कहा कि जब मैं भारत के खिलाफ मैदान में उतरता था तो मेरे सबसे बड़े दुश्मन ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हुआ करते थे.

जब मैं भारत के खिलाफ खेलता था तो मुझे सबसे ज्यादा दिक्कत हरभजन सिंह को खेलने में आती थी. मुझे आज भी उनके बुरे सपने आते हैं.

हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में पोंटिंग को 10 बार आउट कर चुके हैं. अपने राज्य तस्मानिया के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर इसे प्रमोट करने भारत आए पॉन्टिंग को ऑस्ट्रेलियाई के बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है.

पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में 13378 रन बनाए हैं, वहीं 375 वन-डे मैचों में उन्होंने 13704 रन बनाए थे.

पोंटिंग ने बताया कि हरभजन सिंह के ऑस्ट्रेलियाई टीम से संबंध अच्छे नहीं थे. सबसे बड़ी घटना तो 2008 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हुई जब एंड्रयू सायमंड्स ने कहा कि हरभजन ने उन्हें गाली दी.

इस घटना के लिए हरभजन को तीन मैचों के लिए निलंबित भी कर दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×