ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आलसी’ हार्दिक पांड्या हुए रन आउट तो गावस्कर बोले-बर्दाश्त के बाहर

सबकुछ रणनीति के हिसाब से चल रहा था लेकिन हार्दिक पांड्या की गलती की वजह से अच्छी शुरुआत,खराब आगाज में तब्दील हो गई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने बल्ले से अच्छी शुरुआत की. कप्तान विराट कोहली ने जल्दी जल्दी शानदार शॉट्स लगाए और अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपनी 21वीं सेंचुरी पूरी की. सबकुछ रणनीति के हिसाब से चल रहा था लेकिन पांड्या की एक गलती की वजह से अच्छी शुरुआत, खराब आगाज में तब्दील हो गई. हार्दिक पांड्या बेहद ‘आलसी’ तरीके से रन आउट हो गए और साउथ अफ्रीका के 335 रनों के स्कोर का पीछा कर रही टीम इंडिया को करारा झटका लगा. उस वक्त टीवी पर कमेंट्री कर सुनील गावस्कर ने कहा कि ये माफी के लायक नहीं.

सबकुछ रणनीति के हिसाब से चल रहा था लेकिन हार्दिक पांड्या की  गलती की वजह से अच्छी शुरुआत,खराब आगाज में तब्दील हो गई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे हुए रन आउट

पांड्या क्रीज पर बहुत अच्छे से जमे हुए थे लेकिन उन्होंने अपना विकेट द. अफ्रीका को गिफ्ट में दे दिया. गेंद को मिड ऑन की तरफ धकेलने के बाद पांड्या ने रन लेने की कोशिश की लेकिन कप्तान कोहली ने मना कर दिया उसके बाद पांड्या बड़ी ही आराम से मुड़कर क्रीज पर लौटने लगे जिसका फायदा उठाते हुए मिड ऑन फील्डर फिलेंडर ने डायरेक्ट थ्रो किया और ‘आलसी’ पांड्या डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट हो गए. पांड्या को अंदाजा ही नहीं था कि फील्डर थ्रो भी कर सकता है, वो तो अपनी ही मस्ती में मस्त बड़े ही आराम से क्रीज पर लौट रहे थे, जिसका खामियाजा विकेट खोकर चुकाना पड़ा.

ट्विटर पर भी हार्दिक की खिंचाई

हार्दिक के इस तरह गैरजिम्मेदार तरीके से रन आउट होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने अपने रिएक्शन दिए. पांड्या के रन आउट होने के चंद मिनट बाद ही वो टॉप ट्रैंड में आ गए. कुछ ट्वीट्स हम आपको पढ़वाते हैं.

रजनीश गुप्ता ने लिखा कि जो लोग हार्दिक पांड्या की तुलना कपिल देव से करते हैं, वो जान लें कि कपिल अपने पूरे टेस्ट करियर (184 पारी) में कभी रन आउट नहीं हुए. वहीं किसी लुंगानी जामा नाम के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि दुनिया भर के बच्चों को हार्दिक पांड्या से सीख लेनी चाहिए कि क्रीज में कूदने की बजाय हमेशा अपना बैट घसीटकर क्रीज में लाने की कोशिश करो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×