ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाशिम अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज 7000 रन

विराट कोहली ने 161 पारियों में 7000 रन बनाये थे, जबकि अमला ने 150 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ अफ्रीका के बैट्समैन हाशिम अमला ने वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अभी तक यह कीर्तिमान विराट कोहली के नाम पर था.

हाशिम अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान 23वां रन बनाने के साथ अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 7000 रन पूरे कर लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली ने 161 पारियों में 7000 रन बनाये थे, जबकि अमला ने 150 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया. अमला ने कोहली के सबसे तेज 6000 रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा था.

इसके अलावा सबसे कम पारियों में 2000 रन, 3000 रन, 4000 रन और 5000 रन बनाने का रिकार्ड भी हाशिम अमला के नाम पर ही दर्ज है.

सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हाशिम अमला नंबर वन हो गए हैं. दूसरे पर विराट कोहली का नंबर आता है. इसके बाद एबी डिविलियर्स (166 पारियां), सौरव गांगुली (174 पारियां), ब्रायन लारा (183 पारियां), डेसमंड हेन्स (187 पारियां), जाक कैलिस (188 पारियां) और सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल तथा महेंद्र सिंह धोनी (तीनों 189 पारियां) का नंबर आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×