ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमा दास को अमिताभ से अनिल कपूर तक ने दी बधाई,ट्विटर पर बरसा प्यार

हिमा दास को अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और शेखर कपूर समेत कई दिग्गजों हस्तियों ने दी बधाई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय उड़नपरी हिमादास जुलाई के महीने में अबतक 5 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. शनिवार को ही उन्होंने चेक गणराज्य में हुए एक एथलीट मीट में 400 मीटर रेस में गोल्ड जीत लिया है. उनकी इस उपलब्धि पर लगातार लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी.अमिताभ बच्चन ने लिखा,‘बधाई, बधाई, बधाई... जय हिंद... गर्व हम सबको आप पर है हिमा दास जी, आपने भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं अनिल कपूर ने लिखा,‘हिमा दास 5 वें गोल्ड जीतने पर बधाई. आपका असम के लिए किया गया काम हम लोगों के लिए प्रेरणा है. एक महान एथलीट जिसके पास सोने का दिल है. आपको और अधिक सफलताओं की दुआ. भारत को आप पर गर्व है.’

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए हिमा दास को बधाईयां दीं. उन्होंने लिखा, ‘यह इस महीने का 5वां गोल्ड और गोल्डन गर्ल हिमा दास नहीं रुकेंगी. इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाईयां हिमा दास. मैं भविष्य में उनके लिए और अधिक सफलताओं की कामना करता हूं.’

क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने भी हिमा दास को बधाईयां दीं

फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने भी हिमा दास को जीत की बधाई दीं.

इससे पहले 18 जुलाई को चौथा गोल्ड जीतने पर क्रिकेटर सुरेश रैना, अर्जुन कपूर ने भी हिमा दास को बधाईयां दीं थीं.

18 जुलाई को चौथा गोल्ड जीतने पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हिमा दास को शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, ‘धावक हिमा दास को ताबोर एथलेटिक्स मीट में चौथे गोल्ड मेडल पर बधाईयां.’

जुलाई में अब तक जीत चुकी हैं 5 गोल्ड

2 जुलाई को यूरोप में इस कॉम्पिटीशन रेस शुरू करने के बाद हिमा अबतक 5 गोल्ड जीत चुकी हैं. पहले हिमा ने 200 मीटर रेस को 23.65 सेकंड में पूरा कर गोल्ड जीता. पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स नाम की यह रेस दो जुलाई को पोलैंड में हुई थी.

इसके बाद उन्होंने पोलैंड की ही कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस में ही गोल्ड जीता. इस बार उनकी टाइमिंग 23.97 सेकंड रही.

13 जुलाई को उन्होंने चेक रिपब्लिक की क्लाड्नो एथलेटिक्स मीट की 200 मीटर रेस में फिर गोल्ड जीता. इस बार उन्होंने अपनी टाइमिंग सुधारते हुए 23.42 सेकंड पर रेस खत्म की. वहीं चेक में ही ताबोर एथलेटिक्स मीट में उन्होंने चौथा गोल्ड जीता.

असम की मदद करने की अपील की थी

असम में आई भयानक बाढ़ से निपटने में देश के लोगों से मदद मांगते हुए हिमा दास ने ट्विटर पर लिखा था, ‘असम में बाढ़ की स्थिति बहुत खराब है. 30 से 33 जिले प्रभावित हैं. मैं बड़े औद्योगिक घरानों और लोगों से आगे आने और हमारे राज्य की मदद करने की अपील करती हूं.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें