ADVERTISEMENTREMOVE AD

जज्बाती हुईं हिमा, PM से लेकर आम लोगों तक को ट्विटर पर कहा धन्यवाद

देश की नई ‘उड़नपरी’ को हर तरफ से मिल रही हैं शुभकामनाएं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऐथलेटिक्स ट्रैक इवेंट में देश को पहली बार गोल्ड दिलाकर इतिहास रचने वाली हिमा दास ने ट्विटर पर देशवासियों को शुक्रिया कहा है. जीत की खुशी में कांपती आवाज में हिमा ने कहा कि- मैं लोगों के प्यार से यहां तक पहुंची हूं. मैं राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, खेल मंत्री, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे ट्विटर पर बधाई दी है. ट्विटर पढ़कर मुझे बहुत मजा आया. आप मुझे आशीर्वाद दीजिए. मैं देश को और एक कदम आगे ले जा सकती हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0
हिमा की कहानी किसी जादू से कम नहीं है. 18 साल की हिमा ने महज दो साल पहले ही रेसिंग ट्रैक पर कदम रखा था, उनके पास अच्छे जूते भी नहीं थे. असम के छोटे से गांव ढिंग की रहने वाली हिमा पहले लड़कों के साथ पिता के धान के खेतों में फुटबॉल खेलती थीं.

हिमा ने फिनलैंड में आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता. उन्होंने 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की. इसके बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर तमाम लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए सिर-आंखों पर बिठा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म इंटस्ट्री में भी अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार से लेकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी हिमा को बधाई दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महज 18 साल की हिमा को पीटी उषा और मिल्खा सिंह से भी आगे निकल जाने के लिए क्विंट हिंदी की शुभकामनाएं.

हिमा दास की पूरी कहानी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×