ऐथलेटिक्स ट्रैक इवेंट में देश को पहली बार गोल्ड दिलाकर इतिहास रचने वाली हिमा दास ने ट्विटर पर देशवासियों को शुक्रिया कहा है. जीत की खुशी में कांपती आवाज में हिमा ने कहा कि- मैं लोगों के प्यार से यहां तक पहुंची हूं. मैं राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, खेल मंत्री, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे ट्विटर पर बधाई दी है. ट्विटर पढ़कर मुझे बहुत मजा आया. आप मुझे आशीर्वाद दीजिए. मैं देश को और एक कदम आगे ले जा सकती हूं.
हिमा की कहानी किसी जादू से कम नहीं है. 18 साल की हिमा ने महज दो साल पहले ही रेसिंग ट्रैक पर कदम रखा था, उनके पास अच्छे जूते भी नहीं थे. असम के छोटे से गांव ढिंग की रहने वाली हिमा पहले लड़कों के साथ पिता के धान के खेतों में फुटबॉल खेलती थीं.
हिमा ने फिनलैंड में आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता. उन्होंने 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की. इसके बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर तमाम लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए सिर-आंखों पर बिठा लिया.
फिल्म इंटस्ट्री में भी अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार से लेकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी हिमा को बधाई दी.
महज 18 साल की हिमा को पीटी उषा और मिल्खा सिंह से भी आगे निकल जाने के लिए क्विंट हिंदी की शुभकामनाएं.
हिमा दास की पूरी कहानी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)