ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉकी वर्ल्ड कप का भव्य आगाज, माधुरी और शाहरुख ने बांधा समां

टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें ले रही हैं हिस्सा, 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा हॉकी वर्ल्ड कप 2018

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओडिशा में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का भव्य आगाज हुआ. उद्घाटन समारोह में ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान, एक्टर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया.

भारत में तीसरी बार हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. इससे पहले साल 1982 और 2010 में भारत में हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है. इस टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो 28 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच हॉकी के सबसे बड़े खिताब के लिए आमने-सामने होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें ले रही हैं हिस्सा, 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा हॉकी वर्ल्ड कप 2018

टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी के साथ हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का बिगुल फूंका गया. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लिया.

आखिर में रहमान ने विश्वकप थीम सॉन्ग 'जय-हिंद हिंद जय इंडिया' के गाने के साथ समारोह का समापन किया.

शाहरुख ने बोला 'चक दे इंडिया' का फेमस डायलॉग

शाहरुख खान ने सभी 16 टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में अपनी हिट फिल्म 'चक दे इंडिया' का फेमस डायलॉग बोला, 'ये 70 मिनट आपकी जिंदगी के सबसे खास पल हैं और इन्हें आपसे कोई नहीं छीन सकता है.'

उनके इस डायलॉग के साथ ही समारोह में मौजूद दर्शक 'चक दे' का नारा लगाने लगे.

टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें ले रही हैं हिस्सा, 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा हॉकी वर्ल्ड कप 2018
0

194 देशों में देखे जाएंगे हॉकी वर्ल्ड कप के मैच

ओडिशा पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मैच दुनिया के 194 देशों में प्रसारित किए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने बताया कि साल 2014 में हुए पिछले सीजन के मुकाबले इसके प्रसारण में 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

FIH ने कहा कि 30 प्रसारणकर्ताओं द्वारा इस टूर्नामेंट के मैचों का प्रसारण किया जाएगा. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. 28 नवम्बर से ग्रुप स्तर के मैच खेले जाएंगे और 16 दिसम्बर को इस टूर्नामेंट का समापन होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×