पुरुष हॉकी वर्ल्डकप 2018 का आगाज ओडिशा के भुवनेश्वर में 28 नवंबर को होने जा रहा है. ये टूर्नामेंट 16 दिसम्बर 2018 तक खेला जाएगा. भुवनेशवर में होने वाले 14वें हॉकी वर्ल्ड कप में 16 टीमों हिस्सा लेंगी. वर्ल्ड कप के लिए फुल शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है.
मेजबान भारत को ग्रुप सी में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है तो वहीं पाकिस्तान को ग्रुप डी में नीदरलैंड्स, जर्मनी, मलेशिया के साथ रखा गया है. ग्रुप-ए में अर्जेंटीना के साथ न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांस को रखा गया है. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड, आयरलैंड और चीन है. 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्डकप की ओपनिंग सेरेमनी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 27 नवंबर 2018 को आयोजित होगी और भारत अपना पहला मैच 28 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. हॉकी विश्व कप के सारे मैच कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
हॉकी वर्ल्डकप में भारत के मैच-
* 28 नवंबर: भारत vs दक्षिण अफ्रीका
* 2 दिसंबर: भारत vs बेल्जियम
* 8 दिसंबर: भारत vs कनाडा
हॉकी वर्ल्डकप 2018 का फाइनल
रविवार, 16 दिसंबर
हॉकी वर्ल्ड कप 2018 लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग
2018 हॉकी वर्ल्ड कप के सभी मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर होगा और इसके साथ ही सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)