ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hockey World Cup: बेल्जियम बना सरताज, फाइनल में नीदरलैंड को हराया

भुवनेश्वर में आयोजित 2018 हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में बेल्जियम ने नीदरलैंड्स को 3-2 से हरा दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेल्जियम ने नीदरलैंड्स को हरा कर हॉकी वर्ल्ड कप जीत लिया है. भुवनेश्वर में आयोजित 2018 के हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में बेल्जियम ने नीदरलैंड्स को 3-2 से हरा दिया. बेल्जियम की टीम इससे पहले कभी टॉप-4 में नहीं पहुंची थी लेकिन रविवार को उसने फाइनल मैच में नीदरलैंड्स को हरा कर वर्ल्डकप हॉकी पर कब्जा जमा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेल्जियम ने 2016 के रियो ओलंपिक  में सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद से वो लगातार कई मैचों  में जीत हासिल करते गए और अब वर्ल्ड कप जीत कर उसने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबले में खेल के चारों क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हुआ.  इसके बाद शूटआउट में नीदरलैंड को बेल्जियम ने को 3-2 से हरा दिया.

बेल्जियम के  विनसेंट वनाश को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.  भारत के मनप्रीत सिंह को बेस्ट सेलिब्रेशन अवार्ड से नवाजा गया. अर्थर वन डोरेन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए. बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड नीदरलैंड के गोलकीपर पिरमिन बलाक को मिला.  गोल स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट बेल्जियम के हैंड्रिक्स और ऑस्ट्रेलिया के बलाक गोवर्स को दिया गया.

पहली बार टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचने वाली बेल्जियम टीम ने पहली बार चैम्पियन का ताज अपने नाम किया.  विश्व कप पूल सी में बेल्जियम भारत के बाद दूसरे स्थान पर रहा था और क्रॉसओवर खेलकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था. दुनिया की चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड पिछली बार उपविजेता रही थी, जबकि उसने 1973, 1990 और 1998 में खिताब जीता.

इसके पहले दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने अपने से चार पायदान नीचे इंग्लैड को हॉकी विश्व कप के बेहद एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में 6-0 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. भारतीय टीम को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×