ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 10 | हैदराबाद सनराइजर्स ने गुजरात लायंस को 9 विकेट से हराया 

राशिद खान ने लिए तीन विकेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

गुजरात लायंस ने बनाए थे 135 रन

हैदराबाद ने केवल एक विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

हैदराबाद के राशिद खान को मिला ‘मैन अॉफ द मैच’

हैदराबाद लिस्ट में पहुंची सबसे ऊपर, 2 मैचों में चार प्वाइंट

आईपीएल के अपने दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 9 विकेट से हरा दिया है. गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में 135 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद केवल 15.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पा लिया.

गुजरात लायंस की ओर से ड्वेन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली थी. उनके अलावा जेशन रॉय ने 31 और दिनेश कार्तिक ने 30 रन बनाए थे.

हैदराबाद की ओर से बॉलिंग करते हुए राशिद खान ने 4 ओवर में केवल 19 रन खर्च कर 3 विकेट लिए. वहीं भुवनेश्वर कुमार को 2 और आशीष नेहरा को एक विकेट लेने में सफलता मिली.

जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने डेविड वार्नर के 76 और मोसेज हेनरिक्स के 52 रन की मदद से आसानी से मैच जीत लिया. शिखर धवन सनराइजर्स की ओर से आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे. उन्हें 9 रन के स्कोर पर प्रवीण कुमार ने आउट किया.

मैन अॉफ द मैच का खिताब राशिद खान को मिला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×