17 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में नए टीम की एंट्री हुई है. आईसीसी ने क्रिकेट की दुनिया में अहम फैसला करते हुए अफगानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट टीमों का दर्जा दे दिया है. आईसीसी ने बुधवार को अपने इयरली समिट में आयरलैंड और अफगानिस्तान को पूर्ण सदस्य घोषित कर दिया है. इस तरह ये दोनों देश वर्ल्ड क्रिकेट के 11वें और 12वें सदस्य बन गए.
आईसीसी ने साल 2000 में टेस्ट क्रिकेट टीम की पूर्ण सदस्यता बांग्लादेशी टीम को दी थी. लेकिन 17 साल बाद अब यह कामयाबी अफगानिस्तान और आयरलैंड को भी हासिल हुई है.
किसे कब मिला टेस्ट टीम का दर्जा?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 1877 में एक साथ टेस्ट दर्जा हासिल किया था और टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी. दक्षिण अफ्रीका को 1889, वेस्टइंडीज को 1928, न्यूजीलैंड को 1930, भारत को 1932, पाकिस्तान को 1952, श्रीलंका को 1982, जिम्बाब्वे को 1992 और बांग्लादेश को 2000 में टेस्ट दर्जा मिला था. और अब साल 2017 में अफगानिस्तान और आयरलैंड का नाम भी जुड़ गया है.
अफगानिस्तानी टीम बढ़ रही है आगे
अफगानिस्तान ने हाल के दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उसके मुख्य लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 फ्रेंचाइजी लीग जैसे आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है. हाल में उन्होंने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराकर 1-1 से बराबरी हासिल की.
अफगानिस्तान के लिए ईद से बड़ी खुशी
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी शफिक स्टैनिकजई ने आईसीसी बोर्ड सदस्यों को शुक्रिया करते हुए कहा, “अफगानिस्तान जैसे देश के लिए यह शानदार उपलब्धि है, पूरा देश इसका जश्न मनायेगा. यह ईद की सबसे अच्छी भेंट है.”
अफगानिस्तान ने टेस्ट दर्जा पाने से पहले 83 वनडे और 61 टी-20 मैच तथा आयरलैंड ने 123 वनडे और 61 टी-20 मैच खेले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)