ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC वनडे रैंकिंग: रोहित की टॉप-5 में वापसी, कोहली नंबर-1 पर बरकरार

अब डेविड वार्नर और विराट कोहली के बीच सिर्फ 12 नंबर का अंतर है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैंकिंग में इनाम मिला है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की आईसीसी वनडे रैंकिंग टॉप पांच में एक बार फिर वापसी हो गई है. जबकि कप्तान विराट कोहली टॉप पर बरकरार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रोहित चार पायदान ऊपर उठकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 296 रन बनाए थे.

रोहित के कैरियर की अब सबसे अधिक 790 रेटिंग हैं, लेकिन उनकी सबसे अधिक रैंकिंग तीसरी थी जो उन्होंने फरवरी 2016 में हासिल की थी. वहीं अजिंक्य रहाणे चार पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

टॉप-5 बल्लेबाजी रैकिंग में भारत के दो बल्लेबाज शामिल

  • विराट कोहली, रेटिंग 877
  • डेविड वॉर्नर, रेटिंग 865
  • एबी डिविलियर्स, रेटिंग 847
  • जो रूट, रेटिंग 802
  • रोहित शर्मा, रेटिंग 790

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों आरोन फिंच और डेविड वार्नर की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. फिंच नौ पायदान चढकर 17वें स्थान पर पहुंच गए जबकि वार्नर 865 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अब उनके और कोहली के बीच सिर्फ 12 अंक का अंतर है.

केदार जाधव आठ पायदान चढ़कर 36वें स्थान पर आ गए जबकि मार्कस स्टोइनिस 74 पायदान की छलांग लगाकर 54वें स्थान पर आ गए.

टॉप-5 गेंदबाजी रैकिंग में भारत का एक गेंदबाज शामिल

गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर रेटिंग 718 के साथ टॉप पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ सीरीज नहीं खेल सके और 18 अंक गंवा दिए. अब ताहिर हेजलवुड से चार अंक आगे हैं.

0
  • इमरान ताहिर, रेटिंग 718
  • जोश हेजलवुड, रेटिंग 714
  • कैगिसो रबाडा, रेटिंग 685
  • मिशेल स्टार्क, रेटिंग 684
  • जसप्रीत बुमराह, रेटिंग 671

भारतीय स्पिनर खिलाड़ी अक्षर पटेल कैरियर की सबसे अधिक रैंकिंग पर पहुंच गए जबकि युजवेंद्र चहल 24 पायदान चढ़कर 75वें स्थान पर पहुंच गए. कुलदीप यादव नौ पायदान चढ़कर 80वें स्थान पर हैं. हरफनमौलाओं की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप पर हैं जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांचवें स्थान पर पहुंच गए.

(इनपुट- भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×