ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC टेस्ट रैंकिंगः टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हुए लोकेश राहुल

आईसीसी रैंकिंग में शिखर धवन को भी हुआ फायदा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अहम भूमिका निभाने वाले शिखर धवन और लोकेश राहुल ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में करियर की टॉप रैंकिंग हासिल की है. शानदार फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल अब आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.

वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने आखिरी टेस्ट में 119 रन बनाकर 10 स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन ने तीन टेस्ट सीरीज में दो शतक की मदद से सबसे अधिक 358 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकेश राहुल की 9वीं रैंकिंग बरकरार

धवन के साथ पहले विकेट की 188 रन की साझेदारी में 85 रन का योगदान देने वाले लोकेश राहुल ने दो स्थान के फायदे से करियर की अपनी बेस्ट 9वीं रैंकिंग की बराबरी की. इस साल जुलाई में ही राहुल ने पहली बार करियर की अपनी बेस्ट 9वीं रैंकिंग हासिल की थी. उनके अब 761 प्वाइंट हैं जो कि उनके अभी तक सबसे ज्यादा प्वाइंट हैं.

हार्दिक पांड्या को 45 पायदान का फायदा

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 96 गेंद में 108 रन की पारी की बदौलत 45 स्थान का फायदा हुआ और वो लंबी छलांग के साथ बल्लेबाजों की लिस्ट में करियर की अपनी बेस्ट 68वीं रैंकिंग पर पहुंचे गए.

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद शमी एक स्थान का फायदा हुआ और 19वें स्थान पर पहुंच गए. जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज उमेश यादव भी एक स्थान के फायदे से करियर की सर्वोच्च 21वीं रैंकिंग पर पहुंच गए.

भारत और श्रीलंका के चाइनामैन गेंदबाजों के लिए भी अच्छी खबर है. रविंद्र जडेजा के निलंबन के कारण खेलते हुए मैच में 40 रन देकर चार और 56 रन देकर एक विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव 29 स्थान के फायदे से 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सनदाकन 132 रन देकर पांच विकेट चटकाने के बाद 16 स्थान के फायदे से 57वें स्थान पर हैं.

(इनपुट: भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×