इंग्लैंड को तीनों फॉर्मेट में करारी शिकस्त देने के बाद विराट का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है. क्रिकेट फील्ड पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले विराट कोहली ने इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार को भी करारा जवाब दिया.
दरअसल मैच खत्म होने के बाद एक रिपोर्टर ने विराट से पूछा कि बतौर ओपनर वो इस पूरी सीरीज में असफल रहे, तो विराट ने जवाब दिया
आईपीएल में खेला था मैं ओपनिंग पर, चार शतक लगाए थे तब तो किसी ने कुछ नहीं बोला. अभी दो मैच में रन नहीं बने तो प्रॉबलम हो गई. उस वक्त लोग बोलते थे कि वाह कमाल का कदम उठाया है और अब दो पारियों के बाद आप सवाल उठा रहे हैं. सर, दूसरों पर भी फोकस कीजिए, टीम में मेरे अलावा 10 खिलाड़ी और भी हैं. अगर मैं ही सब कुछ कर लूंगा तो बाकी सब क्या करेंगे.विराट कोहली, कप्तान, टीम इंडिया
विराट का ये गजब का जवाब सुनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे बाकी पत्रकार और स्टाफ हंसने लगे. गौरतलब है कि विराट ने टी-20 सीरीज में खुद ओपनिंग करने का निर्णय किया और 3 पारियों ( कानपुर में 29, नागपुर में 21और बेंगलुरू में 2) में कुल 52 रन ही बना पाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)