ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं आसान टार्गेट हूं, लोग मुझे निशाना बनाना चाहते हैं- लिएंडर पेस

मैं आगे बढ़ता रहूंगा क्योंकि मेरा संकल्प दृढ़ है. मुझे पता है कि काफी मनगढ़ंत कहानियां बनाई जा रही हैं- पेस 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भले ही लिएंडर पेस रियो ओलंपिक से बाहर हो गए लेकिन उन्होंने रियो के टेनिस कोर्ट पर उतरकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया. पेस 7ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लेने वाले दुनिया के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं.

रियो ओलंपिक में हारना लिएंडर पेस के लिए बड़ा झटका है, लेकिन वो रियो में उनपर खड़ी हुई एक और कंट्रोवर्सी से भी काफी नाराज हैं. मेन्स डबल्स के पहले राउंड में हारने के बाद लिएंडर पेस ने कहा है कि उन्हें सॉफ्ट टार्गेट बनाया जाता है. हम आपको बता दें कि रियो पहुंचते ही ये खबर आई थी कि पेस अपने पार्टनर रोहन बोपन्ना के साथ कमरा शेयर करना नहीं चाहते.

मुझे अपनी उपलब्धियों पर गर्व है. मैं एक आसान निशाना हूं, इसलिए लोग मेरे पीछे पड़े रहना चाहते हैं. ठीक है, ऐसा करिए. मैं भी एक आम इंसान हूं, अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं. लेकिन लिएंडर एक आसान लक्ष्य है. मैं आगे बढ़ता रहूंगा क्योंकि मेरा संकल्प दृढ़ है. मुझे पता है कि काफी मनगढ़ंत कहानियां बनाई जा रही हैं.  
लिएंडर पेस, टेनिस खिलाड़ी

पेस हार और उनको लेकर आ रही नेगेटिव खबरों से काफी आहत दिखे.

ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए कितनी मेहनत करनी होती है, यह सब नहीं समझते. लोग नहीं समझते कि 10 ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है. लोग नहीं समझते कि 18 ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है. लोग यह भी नहीं समझते कि सात बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है.  
लिएंडर पेस, टेनिस खिलाड़ी

पेस ने कहा कि वह फिट रहे तो 2020 में टोक्यो में अपने आठवें ओलिंपिक में भी हिस्सा लेना चाहेंगे. पेस ने ये भी माना कि ओलंपिक करियर में कुछ चीजें अधूरी रह गईं हैं जैसे कि डबल्स में कभी पदक न जीत पाना.

चार साल एक लंबा समय है और आप उतने दूर की नहीं सोचते. इस समय मैं निराश हूं. मुझे अपने सातवें ओलिंपिक खेलों का लुत्फ उठाने का मौका नहीं मिला. इस उम्र में भी खेलते रहने के लिए आपको काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
लिएंडर पेस, टेनिस खिलाड़ी

पेस ने कहा अतीत की यही खूबसूरती है कि आप उसे बदल नहीं सकते , बस उससे सीख ले सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×