ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा की बैटिंग से गावस्कर खफा, बोले-'माफी नहीं मिल सकती'

आउट होने के बाद रोहित लंगड़ाते हुए वापस गए.ऐसे में एक और भारतीय खिलाड़ी के चोटिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे मैच में भारत के दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल आउट हो चुके हैं. लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के अंदाज पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि रोहित गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए हैं और इसके लिए माफी नहीं मिल सकती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गावस्कर ने चैनल 7 से कहा, "यह आश्चर्यजनक से गैरजिम्मेदाराना शॉट है. आप इससे पहले की गेंदों पर चौके लगाते हैं और फिर इस तरह के शॉट पर आउट होते हैं. आप सीनियर खिलाड़ी हैं और इस तरह का शॉट खेलने पर आपको माफी नहीं मिल सकती. आपने अपना विकेट तोहफे में दे दिया. यह टेस्ट मैच है. आपने अच्छी शुरुआत की और आपक इस पारी को बड़ी पारी में बदलनी चाहिए थी."

क्या रोहित हुए चोटिल?

चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को जब रोहित शर्मा आउट होने के बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए, तो सवाल उठ रहा है कि क्या भारत का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है? इस बारे में हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.

बता दें रोहित शर्मा 44 रनों पर आउट हो गए. नेथन लॉयन ने उनका विकेट लिया. रोहित ने 74 गेंदों पर छह चौके लगाए. रोहित को लंगड़ाते हुए देखने से उन्हें हैमस्ट्रिंग या काल्फ स्ट्रेन से पीड़ित होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×