ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया की चाल...136 रनों से पीछे फिर भी पारी घोषित की

Australia की कप्तान मेग लेंनिंग आक्रामक फैसला लेकर इस मैच में रिजल्ट चाहती हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND V AUS) के बीच ओवल के मैदान में चल रहे ऐतिहासिक डे नाइट पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में भारत की पहली पारी 377 रनों पर घोषित करने के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी चाल चल दी है.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान लेग मैनिंग ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बिना 10 विकेट गिरे और 136 रनों से भारत से पीछे होने के बावजूद अपनी पारी 241 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच में बचा है अभी 71 ओवर का खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इकलौते टेस्ट मैच के चौथे और आखिरी दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के पारी घोषित करने के बाद 71 ओवर का खेल बचा है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की सोच है कि वह भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाए और भारत तेजी से रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को टारगेट देने के चक्कर में जल्दी आउट हो जाए इसके बाद ऑस्ट्रेलिया तेज खेलकर लक्ष्य हासिल कर ले.

लेकिन फॉर्म में चल रही भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की इस चाल का माकूल जवाब देने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया इस मैच में नतीजा चाहता है लेकिन भारत ऑस्ट्रेलिया की हर चाल को समझता है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा रन एलिसा पेरी ने 68 (203) बनाए और वह अंत तक नाबाद रहीं. एशलेघ गार्डनर ने भी 86 गेंद में 51 रन की पारी खेली.

इससे पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पारी घोषित करने से पहले टीम के 9 विकेट चटका दिए.

पूजा वस्त्राकर ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जबकि झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट झटके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×