ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS:ठाकुर-सुंदर ने बल्ले से दिखाया दम,भारत की पारी 336 पर खत्म

भारत का कोई भी विशेषज्ञ बल्लेबाज 50 के आंकड़े को नहीं छू पाया, लेकिन ऑलराउंडर सुंदर-वाशिंगटन ने लगाईं हाफ सेंचुरी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गाबा टेस्ट में तीसरे दिन भारत की पहली पारी 336 रन पर सिमट गई है. अब ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 33 रनों की लीड है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे.

भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 67 और वाशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 44, मयंक अग्रवाल ने 38 और कप्तान अंजिक्या रहाणे ने 37 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठाकुर-सुंदर ने गेंद के बाद बल्ले से दिखाया दम-खम

अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने वाले शार्दुल और सुंदर ने उस समय खेलना शुरू किया था, जब तीसरे दिन लंच के ठीक बाद भारत ने 186 रनों के कुल योग पर छठा विकेट गंवा दिया था. यहां भारत लंबे रनों के अंतर से पिछड़ता हुआ दिखाई दे रहा था.

लेकिन यहां सुंदर और शार्दुल ने संभलकर खेलते हुए पारी को संभाला. दोनों के बीच 123 रनों साझेदारी हुई. ये दोनों आस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं.

बता दें आज मतलब तीसरे दिन भारत ने 62 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरु किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारत की पारी बुरी तरह बिखर गई और लगातार विकेट गिरते रहे.

पढ़ें ये भी: बजट सत्र में विपक्ष कृषि कानूनों की वापसी की कार्रवाई करेगा:येचुरी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×