(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
World Cup 2023: PM मोदी से AUS के डिप्टी PM तक, फाइनल की गेस्ट लिस्ट| Photos
World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा.

क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का फाइनल मैच रविवार, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. ये महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच में प्रधानमंत्री मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी फाइनल मैच के लिए भारत आ रहे हैं. शनिवार, 18 नवंबर को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "इस फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री के साथ-साथ केंद्र सरकार के मंत्रियों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित गणमान्य व्यक्तियों के भी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आने की उम्मीद है."
सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में