ADVERTISEMENTREMOVE AD

4th T20: इंग्लैंड को 8 रन से मात, सीरीज में टीम इंडिया की वापसी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पहले सूर्यकुमार यादव (57) के अर्धशतक और श्रेयस अय्यर (37) की शानदार पारी और फिर गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दमपर कड़े मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से मात दे दी है. इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने 40 और बेन स्टोक्स ने 46 रन की तेज पारी खेली लेकिन टीम को जीत के मुकाम तक नहीं पहुंचा सके. इसी के साथ टीम इंडिया ने 2 मैच जीतकर सीरीज में इंग्लैंड की बराबरी कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को 21 रन के स्कोर पर ही रोहित शर्मा (12) के रूप में पहला झटका लग गया. इसके बाद लोकेश राहुल (14) और सूर्यकुमार ने दूसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 42 रन जोड़े. रोहित को जोफ्रा आर्चर ने और राहुल को बेन स्टोक्स ने आउट किया.

इसके बाद हालांकि पिछले मैचों में लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले कप्तान विराट कोहली (1) इस बार असफल रहे और आदिल राशिद का शिकार बन बैठे. कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने ऋषभ पंत (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े.

श्रेयस अय्यर ने खेली तेज पारी

सूर्यकुमार को सैम कुरैन ने जबकि पंत को आर्चर ने अपना दूसरा शिकार बनाया. सूर्यकुमार ने अपने पदार्पण मैच में 31 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के लगाए. वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण मैच में अर्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने 23 गेंदों पर चार चौके जड़े. अंत में अय्यर ने 18 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से शानदार पारी खेलकर भारत को आठ विकेट पर 185 रनों तक पहुंचाया. हार्दिक पंडया ने 11, शार्दूल ठाकुर ने नाबाद 10 और वाशिंगटन सुंदर ने चार रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से आर्चर ने 33 रन देकर चार विकेट लिए, जोकि उनके करियर की बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है. उनके अलावा राशिद, मार्क वुड, स्टोक्स और कुरैन को एक-एक विकेट मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×