ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsNZ: एजाज पटेल ने लिए सभी 10 विकेट, भारत की पारी 325 पर खत्म

Ajaz Patel के सामने मयंक अग्रवाल को छोड़कर बाकी बल्लेबाज खास दम नहीं दिखा पाए

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने एक ही पारी में दस विकेट लेने का रिकॉर्ड बना लिया है. एजाज पटेल की दमदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 325 रनों पर रोकने में कामयाबी पाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में जोगेश्वरी के रहने वाले हैं एजाज

स्पिनर एजाज पटेल का जन्म और पालन-पोषण मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में छह साल की उम्र तक हुआ था, जिसके बाद 1996 में उनके माता-पिता न्यूजीलैंड चले गए. शुक्रवार को उनके परिवार के कुछ सदस्य पवेलियन से उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देते भी दिखाई दिए. उनके चचेरे भाई और रिश्तेदार भी मैच देखने के लिए रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में होंगे.

उनके चचेरे भाई ओवैस शुक्रवार को अपने बेटे मोहम्मद जियान के साथ वानखेड़े में मैच देखने आए थे. उन्होंने मिड डे से बातचीत में कहा, ""मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं अपने भाई के बारे में कितना खुश हूं. मैं इन यादों को जीवन भर संजो कर रखूंगा. मैंने उसे कभी किसी स्टेडियम में खेलते हुए नहीं देखा. हम उसे मुंबई में खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह हमारे परिवार के लिए बहुत गर्व का क्षण है. मैं यहां से उनका समर्थन करने के लिए रोमांचित हूं. वो हमारे परिवार में पहले पेशेवर क्रिकेटर हैं."

पढ़ें ये भी: चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे के लिए फिर दीवार बनेंगे राहुल द्रविड़

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×