ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा के शतक से टीम इंडिया फिर नंबर-1, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

नागपुर वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मिले 243 रनों के लक्ष्य को भारत ने 43वें ओवर में पा लिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने रविवार को नागपुर में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया. इसी के साथ टीम इंडिया एक बार फिर वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर पहुंच गई है. अब टीम इंडिया टेस्ट और वनडे में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 243 रनों का आसान लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने रोहित शर्मा (125), अजिंक्य रहाणे (61) और कप्तान विराट कोहली (39) की बेहतरीन पारियों के दम पर 42.5 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आसानी से जीती टीम इंडिया

नागपुर वनडे में टीम इंडिया को मैच जीतने में कोई खास परेशानी नहीं हुई. 243 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शानदार शुरुआत रही. पहले विकेट के लिए अजिंक्या रहाणे और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े. उसके बाद दूसरे विकेट के लिए भी कोहली और रोहित के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पूरी पारी में एक बार भी भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाए और टीम इंडिया ने बड़े ही स्टाइल से सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया.

गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 242 पर रोका

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उसे निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 242 रनों पर सीमित कर दिया.

मेहमान टीम की तरफ से डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 62 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 42 और मार्कस स्टोइनिस ने 46 रनों का पारियां खेलीं.
भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. पटेल के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके. केदार जाधव, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×