चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाक के गेंदबाजों को एक बार भी मैच में अपने ऊपर हावी होने का मौका नहीं दिया.
ओपनिंग जोड़ी का दिखा पहले ही मैच में कमाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन 19वें ओवर में ओपनर रोहित शर्मा ने अर्धशतक पूरा किया. रोहित का अर्धशतक पूरा होते ही टीम इंडिया के ओपनर्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया. रोहित ने 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, तो वहीं अगले ही ओवर में धवन ने भी 48 गेंदों में अर्धशतक ठोका.
20 ओवर के बाद टीम ने बिना कोई विकेट खोए 110 रन बनाए. रोहित ने जहां 72 गेंदों में 55 रन बनाए तो वहीं धवन ने 49 गेंदों में 51 रन बना लिए.
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े.
25वें ओवर में टीम को पहला झटका 136 रन पर शिखर धवन के रूप में लगा और धवन 65 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. धवन के विकेट के साथ पाकिस्तान के खेमे में पहली सफलता की खुशी अलग ही दिख रही थी लेकिन परेशानी की बात ये थी कि तीसरे नंबर पर भारत के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए.
पाकिस्तान के गेंदबाजों की तोड़ी कमर
30 ओवर के बाद टीम का स्कोर 162 रन पर एक विकेट रहा. मैच को बारिश के चलते दो बार रोकना पड़ा. बारिश की वजह से मैच को कई बार रोका गया और मैच में से 2 ओवर घटाकर मैच को 48 ओवरों में सीमित कर दिया.
बारिश के बाद बल्लेबाजी करने आए रोहित और कोहली अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे. तभी 37वें ओवर में रोहित शर्मा 119 गेंदों में 91 रन की लाजवाब पारी खेल कर आउट हुए. इसी के साथ टीम का स्कोर 192-2 रहा.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह ने टीम का स्कोर विराट के साथ मिलकर बढ़ाया. विराट और युवराज पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. कोहली ने 45वें ओवर में 58 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया.
विराट कोहली और युवराज सिंह ने महज 58 गेंदों में 92 रनों की साझेदारी की.
युवी ने भी अगले ही ओवर में लाजवाब बल्लेबाजी की और उनकी बल्लेबाजी में वो ही पुराना रन दिखाई दे रहा था. युवराज ने सिर्फ 29 गेंदों में 52 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा लिया लेकिन कोहली का ज्यादा साथ नहीं दे पाए और 46वें ओवर में 53 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने टीम का रन रेट कम नहीं होने दिया और लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के लगा कर सिर्फ 6 गेंदों में 20 रन जड़ दिए.
भारत ने 319 रन बनाए लेकिन डकवर्थ लुइस मेथड के चलते इस लक्ष्य को 324 रन का कर दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)