ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsNZ वनडे: आज मत हारना भारत, नहीं तो सालों की मेहनत होगी बेकार

अगर आज टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार जाती है तो 29 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वैसे तो हर टीम हर मैच जीतना चाहती है लेकिन टीम इंडिया और विराट कोहली के लिए आज का मैच करो या मरो वाला है. आज का मैच अगर टीम इंडिया हार जाती है तो टीम इंडिया के कई रिकॉर्ड चकनाचूर हो जायेंगे. आज की हार 29 साल की मेहनत पर पानी फेर देगी.

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों के सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को कानपुर में खेला जायेगा. दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. तो एेसे में यह मैच हारना मतलब सीरीज गंवाना होगा. आइए बताते हैं ऐसा क्या है इस मैच में जो इसे टीम इंडिया के लिए नाक की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

29 साल से न्यूजीलैंड कर रहा है इंतजार

न्यूजीलैंड ने अब तक भारत में 5 वनडे सीरीज खेली हैं और उसे पांचों मैच में हार नसीब हुई है. मतलब न्यूजीलैंड इतिहास में कभी भी भारत को उन्हीं की सरजमीं पर वनडे सीरीज नहीं हरा पाए हैं.

भारत ने 1988 में 4-0 से, 1995 में 3-2 से, 1999 में 3-2 से, 2010 में 5-0 से और 2016 में 3-2 से जीत हासिल की थी.

इस सीरीज का पहले मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

लगातार 6 सीरीज में जीती है टीम इंडिया

चाहे बात दूसरे देशों में सीरीज जीतने की हो या अपने घरेलू मैदान पर. भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद दमदार रहा है. टीम इंडिया जून 2016 के बाद से लगातार छह वनडे सीरीज जीत चुकी है.

विराट कोहली की टीम अपने ही घर में आखिरी बार 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-3 से हारी थी. .

भारत और न्यूजीलैंड जब-जब आई आमने सामने

वनडे के इतिहास में इंडिया न्यूजीलैंड और के बीच अबतक 12 वनडे सीरीज हुई हैं. इनमें से भारत ने 6 जीती हैं, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 4 सीरीज जीतीं हैं. वहीं 2 सीरीज ड्रॉ रहीं. दोनों देशों के बीच आखिरी वनडे सीरीज साल 2016 में हुई थी. भारत में हुई इस सीरीज को मेजबान टीम ने 3-2 से जीता था.

तो अब एेसे में टीम इंडिया को ये मैच जीतना बहुत जरूरी है ताकि 29 साल के रिकार्ड को बरकरार रखा जा सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×