ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-पाक नहीं खेलेंगे क्रिकेट सीरीज- खेलमंत्री विजय गोयल

खेल मंत्री ने कहा- क्रिकेट और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

खेल मंत्री विजय गोयल ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के लिए साफ मना कर दिया है. नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खेलमंत्री ने कहा कि क्रिकेट और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते.

बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दुबई में द्विपक्षीय सीरीज पर बात करने के लिए सोमवार को मिल रहे हैं. ऐसे में मीटिंग के दौरान भारत का क्या रुख रहने वाले है, विजय गोयल के इस बयान से साफ दिखाई दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैंपियंस ट्रॉफी मैच से एतराज नहीं

खेलमंत्री ने कहा कि मल्टीनेशन टूर्नामेंट पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होता. ऐसे में 4 जून को चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर रास्ता साफ ही है.

आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत टीम इंडिया को इस साल के आखिर में पाकिस्तान के साथ एक सीरीज खेलनी है. लेकिन, सीमा पर चल रहे तनाव के चलते इस सीरीज के होने की उम्मीद न के बराबर है.

गौरतलब है कि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एक संधि हुई थी जिसके तहत दोनों देशों के बीच 2015 से लेकर 2023 के बीच 6 क्रिकेट सीरीज खेली जानी हैं. इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को एक नोटिस भेजा था जिसके तहत उन्होंने सीरीज न होने पर नुकसान की भरपाई के लिए कहा था. इसी बात को लेकर आज दोनों मुल्कों के क्रिकेट बोर्ड दुबई में मीटिंग कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×