भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने मंगलवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत का बचाव करते हुए कहा कि इस युवा खिलाड़ी की तुलना दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी से करना सही नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के चौथे मैच में विकेट के पीछे लचर प्रदर्शन करने के बाद पंत की आलोचना हुई थी.
भरत अरूण ने पांचवें और निर्णायक मैच से पहले कहा, ‘‘ इस समय पंत की तुलना धोनी से करना सही नहीं होगा. धोनी महान खिलाड़ी हैं, विकेट के पीछे उनका काम कमाल का रहा है. मैदान में विराट को जब भी जरूरत होती है तो उनकी तरफ देखते हैं. टीम पर उनका काफी असर है.’’
केदार जाधव की गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्हेंने कहा कि अगर पांच गेंदबाज अपना काम कर देगें तो उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा, ‘‘केदार ने कई बार टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है लेकिन हम गेंदबाजी इकाई को कहते है कि जब तब उसकी जरूरत नहीं पड़े तब तक उनसे गेंदबाजी नहीं करायी जाए. अगर जरूरी हुआ तो केदार हमारे लिए गेंदबाजी करेंगे.’’
गेंदबाजी कोच ने ऑलराउंडर विजय शंकर की भी खूब तारीफ की. कोच भरत अरुण के मुताबिक समय के साथ विजय शंकर का कॉन्फिंडेंस खूब बढ़ा है.
विजय का आत्मविश्वास बढ़ा है. जो भी पोजीशन उन्हें दी गईं, उसपर उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने चौथे, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की. अपनी बल्लेबाजी से जो कॉन्फिडेंस उनमें आया है उसे वो गेंदबाजी में भी इस्तेमाल कर रहे हैं.भरत अरुण, गेंदबाज कोच, भारत
भरत अरुण के मुताबिक विजय शंकर पहले 120-125 की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अब वो 130 तक पहुंच रहे हैं जो कि बहुत अच्छा है.
28 साल के विजय शंकर ने सीरीज में 46,32 और 26 के स्कोर बनाए. साथ ही नागपुर वनडे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में 10 रन बनाए, दो विकेट लिए और टीम इंडिया को जीत दिलवाई.
---पीटीआई के इनपुट के साथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)