ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया खेलेगी अपना 100वां टी20 मैच, सामने है कमजोर आयरलैंड

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच 27 और 29 जून को खेले जाएंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारियां टीम इंडिया ने शुरू कर दी है. इस क्रम में भारतीय टीम इंग्लैंड में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है लेकिन इससे पहले विराट कोहली की सेना आयरलैंड के खिलाफ भी 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. 27 और 29 जून को डबलिन में दो टी20 मैच खेले जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच 27 और 29 जून को खेले जाएंगे

पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम ने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2018 में अलग-अलग टीमों के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उसके बाद कुछ खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में नजर आए थे और अब 11 हफ्तों के लंबे दौरे के लिए यूनाइटेड किंगडम पहुंच चुके हैं.

0

भारत का 100वां टी20 मैच

जब 27 जून को टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो ये उनका 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच होगा. भारत ने अपना पहला मैच 2005 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है.

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच 27 और 29 जून को खेले जाएंगे

आयरलैंड के खिलाफ उतरने से पहले टीम इंडिया ने लगातार 4 टी20 सीरीज जीती हैं. आखिरी जीत श्रीलंका के खिलाफ निदाहस ट्रॉफी में आई थी. हाल ही में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश या श्रीलंका जैसी टीमें भारत के सामने टी20 सीरीज नहीं जीत पाईं.

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच 27 और 29 जून को खेले जाएंगे

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की सफलता आईसीसी रैंकिंग में भी झलकती है. भारत टॉप स्पॉट हासिल करने के काफी करीब है.

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच 27 और 29 जून को खेले जाएंगे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि आयरलैंड जैसी कमजोर टीम को अगर भारत दोनों टी20 में हराता भी है तो उन्हें एक भी रेटिंग पॉइंट नहीं मिलेगा. आयरलैंड की रैंकिंग 17 है और इसी महीने की शुरुआत में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज जीती है.

आयरलैंड के कई खिलाड़ी इंग्लैंड सर्किट और काउंटी क्रिकेट में खेलते हैं लेकिन तब भी उन्हें ज्यादा फायदा दिखाई नहीं देता है. घर में खेलते हुए भी उनका प्रदर्शन हल्का ही है. घर में खेले 9 मैचों में से उन्होंने इकलौती जीत नेपाल के खिलाफ हासिल की है वो भी साल 2015 में. हालांकि पॉल स्टरलिंग, विलियम पोर्टरफील्ड, केविन ओ-ब्रायन और बोयड रैन्किन जैसे खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करें तो शायद ये टीम भारत को चुनौती पेश कर सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×