ओडिशा हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैड ने भारतीय टीम को हरा दिया है. ग्रुप स्तर के संघर्ष से पार पाकर भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में तो पहुंच गई लेकिन क्वार्टरफाइनल में नीदरलैड ने 2-1 से उसे हराकर उसका सफर खत्म कर दिया.
ये मुकाबला नीदरलैंड्स और भारतीय टीम के बीच कलिंगा स्टेडियम में खेला गया. नीदरलैंड्स जहां चौथे खिताब के लिए एक ओर कदम बढ़ाने मैदान पर उतरी थी, वहीं भारतीय टीम का लक्ष्य 1975 के बाद पहली बार वर्ल्ड खिताब जीतते हुए साल का समापन करना था.
भारत का वर्ल्ड कप 2018 का सफर हुआ खत्म
हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने भारत को 2-1 से हराकर सेमिफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है.
क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें बेहद आक्रामक थी.
पेनल्टी कॉर्नर से चूका भारत
54वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था. हरमनप्रीत ने रिवर्स फ्लिक शॉट खेला पर गोल करने में नाकाम रहे.
भारत को मिला Yellow Card
53वें मिनट में भारत के अमित रोहिदास को Yellow Card मिला है.