ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: कुलदीप की फिरकी में फंसी न्यूजीलैंड, 90 रन से जीता भारत

5 मैचों की वनडे सीरीज में अब 2-0 से आगे है भारतीय टीम

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया. माउंट माउंगानुई में खेले गए दूसरे वनडे मैच में कोहली एंड कंपनी को 90 रनों से जीत हासिल हुई. भारत की ओर से मिले 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवर में 234 रनों पर ही सिमट गई. इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

325 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कभी भी मजबूत स्थिति में नहीं दिखाई दी. 100 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड के टॉप बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल(15), कॉलिन मुनरो(31), केन विलियमसन(20) और रॉस टेलर(22) पवेलियन लौट चुके थे. टीम इंडिया के गेंदबाजों के लगातार अंतराल में विकेट मिलते रहे और आखिर में आसान जीत हासिल हुई. निचले क्रम में डग ब्रेसवेल(45 गेंद में 57 रन) ने जरूर कुछ हाथ दिखाए लेकिन बल्ले से उनका ये प्रदर्शन अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था.

टीम इंडिया की ओर से इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उनके अलावा भुवनेश्वर और चहल को 2-2 तो वहीं शमी और जाधव को 1-1 विकेट मिला.

इससे पहले भारत के लिए दोनों ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने-अपने अर्धशतक जमाए. रोहित शर्मा 87 रन(96 गेंद) बनाकर आउट हुए तो वहीं खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन 67 गेंद पर 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 25.2 ओवर में 154 रनों की विशाल साझेदारी की. कप्तान विराट कोहली ने भी 45 गेंदों में 43 रनों की अच्छी पारी खेली, साथ ही अंबाति रायडू ने 49 गेंद में 47 रन बनाए.

आखिर में एमएस धोनी (48*) और केदार जाधव(22*) ने धुआंधार बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 26 गेंद में 53 रन जोड़े. धोनी ने सिर्फ 33 गेंद में 48 रन बनाए और 5 चौके, 1 छक्का लगाया. जाधव ने सिर्फ 10 गेंद पर 22 रन ठोक डाले. आपको बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में ही 21 रन ठोके और 324/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को यहां बे-ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

टीमें:-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, डग ब्रैसवेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, लोकी फग्र्यूसन और ट्रैंट बोल्ट.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×