India vs New Zealand Live Score, 5th One Day International: टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात देते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की. 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रनों पर ऑल आउट हो गई. ये चौथी बार है जब न्यूजीलैंड को अपने घर में द्विपक्षीय सीरीज गंवानी पड़ी है.
भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात दी
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात दे दी है. 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. मैच में 90 रन की शानदार पारी खेलने वाले अंबाती रायडू मैन ऑफ मैच चुने गए हैं. वहीं, सीरीज में कुल नौ विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने दो-दो जबकि केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
नीशम रन आउट
विकेट के पीछे एक बार फिर धोनी ने दिखा दिया कि उनके जैसा कोई नहीं. माही ने बड़ी ही चालाकी से खतरनाक बल्लेबाज जिम्मी नीशम को रन आउट कर दिया. जाधव की गेंद नीशम के लेगपैड से लगकर पीछे की ओर गई. इस बीच जाधव और धोनी दोनों मिलकर एलबीडब्ल्यू की अपील करने लगे. इस बीच नीशम क्रीज से थोड़ा बाहर चले गए, उन्हें पता नहीं था कि गेंद लुढक कर धोनी के पास चली गई है. माही ने तुरंत गेंद उठाई और विकेट पर दे मारी. नीशम क्रीज से बाहर थे. धोनी ने उछल-उछल कर इस विकेट का जश्न मनाया. नीशम ने सिर्फ 32 गेंद पर 44 रन बनाए.
न्यूजीलैंड का स्कोर- 40 ओवर में 189/7, लक्ष्य- 253
जिमी नीशम ने बोला हमला
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर इस वक्त अटैकिंग मूड में हैं. वो लगातार लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं और अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरे छोर से मिचेल सैंटनर उनका साथ दे रहे हैं. दोनों के बीच 5 ओवर में 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
न्यूजीलैंड का स्कोर- 36 ओवर में 175/6, लक्ष्य- 253
चहल को दूसरी सफलता
ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम को चहल ने अपनी फिरकी में फंसाया और एलबीडब्ल्यू कर दिया. टीम इंडिया धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है. ग्रैंडहोम ने 11 रन बनाए.
न्यूजीलैंड का स्कोर- 32 ओवर में 138/6, लक्ष्य- 253